MP : सुसाइड गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' के लिए 3rd Floor से लगा रहा था छलांग.....
ब्लू व्हेल गेम के चलते देशभर में दहशत का माहौल है। मुबंई में एक छात्र ने इस गेम का चैलेंज पूरा करने के लिए छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अब इंदौर में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। चमेली देवी पब्लिक स्कूल की कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने गुरुवार को स्कूल में तीसरी मंजिल की रेलिंग से कूदकर जान देने की कोशिश की। वह रेलिंग पर चढ़कर कूदने ही वाला था कि उसके दोस्तों ने उसे पीछे से उसे खींच लिया और शोर मचा दिया। तभी मंजिल पर क्लास में मौजूद स्पोर्ट्स एवं फिजिकल ट्रेनर ने ये देखा तो वे भी दौड़ पड़े।
मामले की जानकारी लगते ही शिक्षिकाएं भी पहुंची तो पता चला छात्र खतरनाक मोबाइल गेम ‘ब्लू वेल चैलेंज’ की आखरी स्टेज का टास्क पूरा कर अपनी जान देने की कोशिश कर रहा था। छात्र के मुंह से ये सुनकर स्कूल का पूरा स्टॉफ भौंचक रह गया और छात्र को काउंसलिंग के लिए प्रिंसिपल के पास ले जाया गया। यहां करीब 2 घंटे काउंसलिंग के बाद ये बात सामने आई की छात्र पिछले 50 दिनों से पिता के मोबाइल में ये गेम खेल रहा था और अपनी जान देना चाहता था। घटना का पता चलते ही राजेंद्र नगर टीआई वी पी शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने बताया छात्र 7वीं में पढ़ता है और सिलीकाॅन सिटी में रहता है। पिता पीथमपुर की एक ऑटोमोबाइल कंपनी में पदस्थ हैं। छात्र पिता के मोबाइल में ‘ब्लू वेल चैलेंज’ गेम को डाउनलोड कर खेलता रहता था। उसने अपने पास एक डायरी में इस गेम में पास की गई 50 स्टेज की जानकारी लिख रखी थी। गेम की आखरी स्टेज पूरी करने के लिए वह स्कूल में जान देने के लिए तीसरी मंजिल की रेलिंग से कूदने वाला था।चलती वैन से भी कूदने की किया था प्रयास
इस घटना के बाद स्कूल का पूरा टीचिंग स्टॉफ सकते में आ गया। उन्होंने सभी क्लासों में बच्चों की काउंसलिंग की। स्कूल प्रिसिंपल संगीता पोत्दार ने बताया छात्र काफी दिनों से इस गेम में इनवाल्ड था। आज आखरी स्टेज पूरी करना थी, इसलिए उसने ऐसी कोशिश की, लेकिन उसके दोस्तों व स्कूल स्टॉफ की सक्रियता से उसकी जान बचा ली गई।
उन्होंने बताया छात्र सुबह 7 बजे स्कूल पहुंचा था। ठीक 7.30 बजे स्कूल परिसर के हाल में प्रेयर के लिए बच्चे आते हैं, वह भी क्लास के साथियों के साथ आया। उसके दोस्तों ने बताया कि प्रेयर में आने के दौरान से ही वह अजीब सा व्यवहार कर रहा था। प्रेयर खत्म होने के बाद उसने ये कोशिश की थी। काउंसलिंग में उसने इसी गेम के खेलने के कारण ये कदम उठाया। दोस्तों ने बताया वह स्कूल से आने के दौरान भी वेन में कूदकर जान देने की बात बोल रहा था इसलिए वे उस पर ध्यान दे रहे थे।
आज आखरी टास्क है , मैं मर जाऊंगा
काउंसलिंग के दौरान छात्र ने बताया कि ‘आज आखरी टास्क पूरा करने के लिए उसे जान देना थी, दोस्तों को भी उसने कहा था कि मैं मर जाऊंगा, मुझे ऊपर से कूदकर जान देना है। साथ ही बोला की गेम की हर स्टेज को कम्पलीट करने के बाद वह डायरी में नोट करता था, लेकिन उसकी डायरी खो गई थी इसलिए उसने गूगल में गेम की आखरी स्टेज के आप्शन को सर्च किया जिसमें लिखा था तुम्हें ऊपर से कूदना है। इसलिए वह ये कर रहा था।’स्कूल प्रबंधन की समझाइश के बाद वह फिर नार्मल हो गया और हंसते खेलते उसे परिजन के साथ घर रवाना किया।
अब तक गई कईयों की जान
ब्लू व्हेल चैलेंज गेम इंडिया मेें ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हडकंप मचा रहा है। बच्चों को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले इस गेम के लिए रूस, यूरोप और अमेरिका में पुलिस ने वार्निंग जारी कर दी है और पैरेंट्स को भी बच्चों पर नजर रखने की नसीहत दी है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिये इन गेम्स से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गेम ने अब तक कई बच्चों की जान ले ली है।
जानिए क्या है ब्लू व्हेल चैलेंज गेम
यह गेम किशोरों को मौत के लिए उकसाता है। गेम खेलने वाले को जीतने के लिए टास्क की सीरीज पूरी करनी होती है। अंत में जो मौत को गले लगाता है उसकी जीत हो जाती है। इस सुसाइड गेम के कई नाम हैं. इनमें 'अ साइलेंट हाउस', 'अ सी ऑफ व्हेल्स' और 'वेक अप मी एट 4.20 एम' शामिल है। गेम के टास्क को 50 दिन में पूरा करना होता है। भारत में लोग इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।
ऐसे सुर्खियों में आया ये गेम
रूस में दो स्कूली लड़कियों ने 14 मंजिला अपार्टमेंट से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। दोनों की उम्र 15 व 16 साल की थी। कूदने से पहले इंस्टाग्राम पर 'ब्लू व्हेल चैलेंज' की फोटो डाली थी तभी ये ये गेम सुर्खियों में आया था।
Similar Post You May Like
-
नशीली कफ सिरफ जखीरे के साथ 2 आरोपी मय स्कारपियो वाहन सीधी पुलिस के गिरफ्त में।
सीधी - पंकज कुमावत पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या0) सीधी आर0एस0 पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन/विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाकर सीधी के नौजवानो को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने के प्रयास में एक और कार्यवाही। दिनांक 03.08.20 को थाना प्रभारी कोतवाली को जरिये मुखबिर सूचना
-
मंगलवार की शाम श्रीमती सुमित्रा का हुआ आकस्मिक निधन
सीधी, शासकीय मॉडल बेसिक विद्यालय सीधी के पूर्व प्राचार्य मार्तंड प्रसाद मिश्रा की धर्मपत्नी का बीमारी के चलते मंगलवार को शाम के समय देहांत हो गया । निधन की खबर सुनते चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि मार्तंड प्रसाद मिश्रा प्रख्यात शिक्षक रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में उनका अहम योगदान है उनकी धर्मपत्नी सुमित्रा मिश्रा काफी समय से बीमार थीं। जिन्होंने म
-
अंधी हत्या का खुलासा मात्र 48 घंटों में लंघाडोल थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा की कार्यवाही
*48 घंटे में अंधी हत्या का खुलासा निर्मम हत्या करने वाला आरोपी पकड़ाया थाना लंघाडोल पुलिस की कार्यवाही* सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक रियाज़ इकबाल* के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *प्रदीप शेंडे* व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर *एस एन सिंह* के निर्देशन में थाना लंघाडोल पुलिस ने दिनांक 19/11/2018 को ग्राम बजौडी में हुई अंधी हत्या का खुलासा किया है दिनांक 19/11/2018 को *मृतक ठाकुरदीन सिंह
-
रानी दुर्गावती समिति का तीसरा स्थापना दिवस मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया
संजीव मिश्रा सीधी रानी दुर्गावती ग्रामीण विकास एवं जनकल्याण जागरूकता समिति सीधी द्वारा समिति एवं मध्य प्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ स्थानीय रामा गोविंद पैलेस में आर०एस०एस० के जिला प्रचारक सुरेश जी के मुख्य आतिथ्य एवं सुशील शर्मा, रानी पांडे, रचना सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुरेंद्र पांडे ने की इस अवसर पर समिति का प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण समिति के सचिव
-
करवा चौथ अत्यन्त शुभ और कल्याणकारी --सुरेन्द्र मणि
सीधी । भारतीय जनता पार्टी कमल शक्ति के प्रभारी विचार और चिंतक सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि कल 27 अक्टूबर 2018, शनिवार को करवा चौथ मनाया जाएगा। इस बार करवा चौथ पर अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं। इस बार 11 साल बाद करवाचौथ पर राज योग बन रहा है। इसके साथ ही सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग भी बन रहे हैं। तीन एक साथ शुभ योगों के होने के कारण इस बार करवाचौथ की पूजा अत्यंत ही शुभ मुहूर्त में होग
-
MP के इस शहर में तोप के गोले से दी जाती हैं रमजान की इफ्तार की इत्तला, दो सौ साल पुरानी परंपरा.....पढ़े अनोखी कहानी
सर्वेश त्यागी, विशेष संवाददाता मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रमज़ान के महीने में इफ्तार का वक्त प्राचीन तोप से गोला दाग कर इफ़्तार की इत्तला दी जाती है। तोप दागने की यह
-
नारी की ताकत, जिन्होने आसमां को चूमा
रीवा। महिलाओं की सफलता से जुड़ी कहानियों का जिक्र हो और रीवा की अवनि चतुर्वेदी का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। इनदिनों देश की महिलाओं और युवतियों के लिए वह आदर्श बन चुकी हैं। ê
-
10 मिनट तड़-तड गिरते रहे ओले, बर्फ जैसी सफेद हो गई जमीन
प्रदेश में लगातार बदल रहे मौसम के चलते रविवार दोपहर 1.45 बजे तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बारिश से फसलों को भारी नुकसान होगा। 15-20 मिनट तक हुई
-
मध्यप्रदेश में पद्मावत रीलीज नहीं होगी: मुख्यमंत्री
भोपाल। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर मध्यप्रदेश में पहले लगा बैन फिल्म के नाम बदलने के बाद भी जारी रहेगा। यह घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है। इसके पहले एक कार
-
जज का बेटा ही जज बनेगा, यह न्यायपूर्ण व्यवस्था नहीं है: उपेंद्र कुशवाहा
भोपाल: मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि न्यायपालिका में परिवारवाद है और जज का बेटा ही जज बनता है. पार्टी के भोपाल सम्मेलन में उन्होंने परिवारवा