MP : सुसाइड गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' के लिए 3rd Floor से लगा रहा था छलांग.....

342 By 7newsindia.in Fri, Aug 11th 2017 / 08:02:47 मध्य प्रदेश     

ब्लू व्हेल गेम के चलते देशभर में दहशत का माहौल है। मुबंई में एक छात्र ने इस गेम का चैलेंज पूरा करने के लिए छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अब इंदौर में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। चमेली देवी पब्लिक स्कूल की कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने गुरुवार को स्कूल में तीसरी मंजिल की रेलिंग से कूदकर जान देने की कोशिश की। वह रेलिंग पर चढ़कर कूदने ही वाला था कि उसके दोस्तों ने उसे पीछे से उसे खींच लिया और शोर मचा दिया। तभी मंजिल पर क्लास में मौजूद स्पोर्ट्स एवं फिजिकल ट्रेनर ने ये देखा तो वे भी दौड़ पड़े।
                   मामले की जानकारी लगते ही शिक्षिकाएं भी पहुंची तो पता चला छात्र खतरनाक मोबाइल गेम ‘ब्लू वेल चैलेंज’ की आखरी स्टेज का टास्क पूरा कर अपनी जान देने की कोशिश कर रहा था। छात्र के मुंह से ये सुनकर स्कूल का पूरा स्टॉफ भौंचक रह गया और छात्र को काउंसलिंग के लिए प्रिंसिपल के पास ले जाया गया। यहां करीब 2 घंटे काउंसलिंग के बाद ये बात सामने आई की छात्र पिछले 50 दिनों से पिता के मोबाइल में ये गेम खेल रहा था और अपनी जान देना चाहता था। घटना का पता चलते ही राजेंद्र नगर टीआई वी पी शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने बताया छात्र 7वीं में पढ़ता है और सिलीकाॅन सिटी में रहता है। पिता पीथमपुर की एक ऑटोमोबाइल कंपनी में पदस्थ हैं। छात्र पिता के मोबाइल में ‘ब्लू वेल चैलेंज’ गेम को डाउनलोड कर खेलता रहता था। उसने अपने पास एक डायरी में इस गेम में पास की गई 50 स्टेज की जानकारी लिख रखी थी। गेम की आखरी स्टेज पूरी करने के लिए वह स्कूल में जान देने के लिए तीसरी मंजिल की रेलिंग से कूदने वाला था।

चलती वैन से भी कूदने की किया था प्रयास

इस घटना के बाद स्कूल का पूरा टीचिंग स्टॉफ सकते में आ गया। उन्होंने सभी क्लासों में बच्चों की काउंसलिंग की। स्कूल प्रिसिंपल संगीता पोत्दार ने बताया छात्र काफी दिनों से इस गेम में इनवाल्ड था। आज आखरी स्टेज पूरी करना थी, इसलिए उसने ऐसी कोशिश की, लेकिन उसके दोस्तों व स्कूल स्टॉफ की सक्रियता से उसकी जान बचा ली गई।
उन्होंने बताया छात्र सुबह 7 बजे स्कूल पहुंचा था। ठीक 7.30 बजे स्कूल परिसर के हाल में प्रेयर के लिए बच्चे आते हैं, वह भी क्लास के साथियों के साथ आया। उसके दोस्तों ने बताया कि प्रेयर में आने के दौरान से ही वह अजीब सा व्यवहार कर रहा था। प्रेयर खत्म होने के बाद उसने ये कोशिश की थी। काउंसलिंग में उसने इसी गेम के खेलने के कारण ये कदम उठाया। दोस्तों ने बताया वह स्कूल से आने के दौरान भी वेन में कूदकर जान देने की बात बोल रहा था इसलिए वे उस पर ध्यान दे रहे थे।
आज आखरी टास्क है , मैं मर जाऊंगा
काउंसलिंग के दौरान छात्र ने बताया कि ‘आज आखरी टास्क पूरा करने के लिए उसे जान देना थी, दोस्तों को भी उसने कहा था कि मैं मर जाऊंगा, मुझे ऊपर से कूदकर जान देना है। साथ ही बोला की गेम की हर स्टेज को कम्पलीट करने के बाद वह डायरी में नोट करता था, लेकिन उसकी डायरी खो गई थी इसलिए उसने गूगल में गेम की आखरी स्टेज के आप्शन को सर्च किया जिसमें लिखा था तुम्हें ऊपर से कूदना है। इसलिए वह ये कर रहा था।’स्कूल प्रबंधन की समझाइश के बाद वह फिर नार्मल हो गया और हंसते खेलते उसे परिजन के साथ घर रवाना किया।
अब तक गई कईयों की जान
ब्लू व्हेल चैलेंज गेम इंडिया मेें ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हडकंप मचा रहा है। बच्चों को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले इस गेम के लिए रूस, यूरोप और अमेरिका में पुलिस ने वार्निंग जारी कर दी है और पैरेंट्स को भी बच्चों पर नजर रखने की नसीहत दी है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिये इन गेम्स से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गेम ने अब तक कई बच्चों की जान ले ली है।
जानिए क्या है ब्लू व्हेल चैलेंज गेम
यह गेम किशोरों को मौत के लिए उकसाता है। गेम खेलने वाले को जीतने के लिए टास्क की सीरीज पूरी करनी होती है। अंत में जो मौत को गले लगाता है उसकी जीत हो जाती है। इस सुसाइड गेम के कई नाम हैं. इनमें 'अ साइलेंट हाउस', 'अ सी ऑफ व्हेल्स' और 'वेक अप मी एट 4.20 एम' शामिल है। गेम के टास्क को 50 दिन में पूरा करना होता है। भारत में लोग इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।
ऐसे सुर्खियों में आया ये गेम
रूस में दो स्कूली लड़कियों ने 14 मंजिला अपार्टमेंट से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। दोनों की उम्र 15 व 16 साल की थी। कूदने से पहले इंस्टाग्राम पर 'ब्लू व्हेल चैलेंज' की फोटो डाली थी तभी ये ये गेम सुर्खियों में आया था।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर