जिले में लगातार बढ रही एड्स मरीजों के संख्या

430 By 7newsindia.in Fri, Aug 11th 2017 / 15:38:17 मध्य प्रदेश     

सीधी/  आई.सी.टी.सी., एकीकृत परामर्ष एवं जॉच केन्द्र  नोडल अधिकारी जी.पी. आर्या सीधी द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर जागरूकता व स्वयं चितंन के बाबजूद सीधी में लागातार बढ रहें एड्स के मरीजों की संख्या में  वृद्वि दर्ज की गयी है। 

एच0आई0वी./एड्स एक वायरस है जो अत्यंत सूक्ष्म होता है, इसे नग्न ऑखों से नहीं देखा जा सकता है, ये एक एैसी वीमारी है जो मनुश्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रभाव डालती है। जब ये वायरस मानव शरीर में प्रवेष करता है तो शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता पूर्णत: कमजोर कर देता है दूसरे शब्दों में अन्य कई प्रकार के रोगों को निमंत्रण देना जो असाध्य से दिखने लगते है। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक एड्स वायरस पहुचाने वाले चार प्रमुख कारण है संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संपर्क, संक्रमित सिरिंजो व सुईयों के पुन: उपयोग से, संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद चढाने से, संक्रमित मॉं से उसके होने वाले शिषु को।

आई.सी.टी.सी सीधी में गठन वर्श 2006 में हुई जो सीधी वासियों के लिये एक वरदान सा साबित हुआ, वर्श 2007 में कुल 34 मरीज चिहिंत किये गये, वर्श 2008 में कुल 14 मरीज चिहिंत किये गये, वर्श 2009 में कुल 13 मरीज चिहिंत किये गये, वर्श 2010 में कुल 15 मरीज चिहिंत किये गये, वर्श 2011 में कुल 24 मरीज चिहिंत किये गये, वर्श 2012 में कुल 25 मरीज चिहिंत किये गये, वर्श 2013 में कुल 27 मरीज चिहिंत किये गये, वर्श 2014 में कुल 41 मरीज चिहिंत किये गये, वर्श 2015 में कुल 25 मरीज चिहिंत किये गये, वर्तमान में तो जिले की तस्वीर ही बडी भयावह दिख रही है किन्तु सरकारी आकडें व वास्तविकता के धरातल पर सत्यता तो कुछ और ही वयॉ कर रही है।

 

जिले में जागरूकता अभियान की है कमी - 

राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष जन जागरूकता के नाम पर करोडों रू व्यय करती है, ताकि आम जन-मानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आये, और अन-जाने में मिलने कई बीमारियों से बचा जा सके, किन्तु यर्थाथ के धरातल पर ये बातें कोरी सी प्रतीत होती है। आज भी जिले में इन विषयों पर खुल के बात नहीं की जा सकती है। अगर कोई गल्ती से भी इन विषयों पर घर-परिवार में चर्चा करता है तो उसे हेय दृश्टि से देखा जाता है, जागरूकता व ज्ञान के अभाव में भले ही स्वास्थ्य हानि के रूप में कीमत चुकानी पडे।

 

एन.जी.ओ. बने शासन की राशि डकारने के माध्यम मात्र - 

वर्तमान समय में सीधी जिले में कई एन.जी.ओ. संचालित है जो कि जन जागरूकता अभियान, एड्स पर नियंत्रण जैसे मुद्दो पर कार्यशील है किन्तु एक बन्द कमरे में ही सम्पूर्ण कार्यवाही संचालित हो जाती है, किसी को कानो कॉन खबर तक नहीं लगती है। कई एन.जी.ओ ऐसी भी संचालित है जो कि सिर्फ व सिर्फ सरकारी राषि को कैसे हजम किया जाय इस चिंतन में ही सारा समय व्यतीत कर रहें हैं। सीधी में चंद लोगों के चलते समाज सेवा भी व्यापार में परिणित हो गई है।  समाज सेवी संगठन, सामाजिक क्षेत्र में लगातार कार्यरत विगत कई वर्षो से सेवा दे रहे लोगों की बात माने तो एड्स वायरस फैलाने में प्रमुख योगदान देह व्यापार में लिप्त व्यक्ति है जो की एक से अधिक साथी के साथ सम्बंध बनाते है, जिले में विगत कई वर्षो से देह व्यापार दबे पॉव अमरवेल की तरह फल-फूल रहा है, ये बातें भले ही काल्पनिक सी प्रतीत हो रही है किन्तु सत्यता के करीब है।

 

जिले में ब्लड लेने से पहले नही होती है एच.आई.वी. की जॉच - 

समय-समय पर कई जन अभियान चलाये जाते है जिसके तहत जन मानस स्वेछा से ब्लड डोनेट करते है किन्तु कई बार देखने में आता है कि स्वस्थ्य अमले द्वारा एच.आई.वी.  की जॉच किये बगैर ही ब्लड स्टोर कर लिया जाता है।

 

कलेक्टर विश्वमोहन उपाध्याय का रहा विषेश योगदान - 

विगत समय में पदस्थ सीधी कलेक्टर द्वारा जन जागरूकता अभियान व कुष्ट रोग पर एक एैतिहासिक कार्य कर के गये है जिसके तहत उन्हे कई एवार्ड से सम्मानित किया गया जो कि अपने आप में एक अनुठी पहल थी। जन्म दर कम करने के लिये परिवार कल्याण कार्यक्रम को जन आंदोलन का रूप  दिया था जो जिले में ही नही पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय था एवं कई जिलो ने श्री उपाध्याय की इस पहल को अपनाया था। उस समय जन्म दर कम करने में श्री उपाध्याय का प्रयास सफल रहा किन्तु उनके कार्यकाल के बाद आज तक परिवार कल्याण की सभी योजनाये जन आंदोलन का रूप नही ले सकी, जिसका कारण तत्कालीन जिला कलेक्टरों द्वारा परिवार कल्याण पर विषेश रूचि नहीं लेना प्रमुख है यदि उपाध्याय द्वारा चलायी गई मुहिम सत्त चलती रहती तो आज हम जन्म दर एवं एड्स जैसी भयानक विमारी से मुक्त कर सकते थें। इस बीमारी को जिले से मुक्त रखने के लिये विश्वमोहन उपाध्याय जैसे पहल की आवश्यकता है यदि उसी तर्ज पर कार्य पुन: प्रारम्भ किया जाय तो जिले में लगातार बढ रही इस गम्भीर बीमारी पर नियंत्रण किया जा सकता है। 

 

 

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर