MP : विद्युत विभाग में 11 केव्ही के मेंटीनेंस का फर्जीवाड़ा

314 By 7newsindia.in Sat, Aug 12th 2017 / 16:49:09 मध्य प्रदेश     

रीवा। विद्युत विभाग में मेटनेंस के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला किया गया है। मेटनेंस के नाम पर आम उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण कंपनी द्वारा धोखे में रखकर 30 सालों की पुरानी 11 केव्ही लाइन से ही सप्लाई की जा रही है। तार बदलने के लिए वर्कआर्डर तक जारी हुए, लेकिन हालात आज भी जस के तस है। हल्की आंधी और पानी में होने वाले फाल्ट इस मिलीभगत का नतीजा है।

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घरेलू और कृषि लाइनों को अलग करने फीडर सेप्रेशन योजना चलाई गई थी। इस योजना में सिर्फ कृषि पंपों के कनेक्शन अलग किए गए घरेलू कनेक्शन के विद्युत सप्लाई जस की तस है। सब स्टेशन से ट्रांसफार्मर तक पहुंचने वाली 11 केव्ही लाइन की तार सड़ी गली हैं।

जिन्हें आज तक बदलने की प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। जिले भर में यही हालात बने हुए हैं। कार्यपालन अभियंता कार्यालय से हर साल इन 11 केव्ही तारों का मेटनेंस तो कराया जाता है, लेकिन बदलने की कोशिश नहीं की जाती। इसके पीछे वजह मेटनेंस के नाम पर मिलने वाला लाखों, करोड़ों रुपए है। ठेकेदारों से सांठगांठ कर मेटनेंस की राशि हजम कर ली जाती है। 11 केव्ही लाइनें 30 साल पहले की है जो पुरानी हो चुकी है। उन्हें मेटनेंस के दौरान थोड़ी सी भी खींचने पर टूट जाती है। ऐसे में बारिश व आंधी में इन तारों का टिक पाना नामूमकिन है। यही वजह है कि इस भ्रष्टाचार की मार लोगों को झेलनी पड़ती है।

गरम होकर टूट जाते हैं तार

पुरानी लाइन होने के कारण ही अक्सर थोड़े से मौसम में आए उतार चढ़ाव से फाल्ट आ जाता है। तार गर्म होकर टूटने लगते हैं। पुराने तार गर्मी के दिनों में विद्युत सप्लाई की डिमांड को भी नहीं सह पाते। विद्युत विभाग तेजी से गर्मी के मौसम में प्री मानसून मेटनेंस में लग जाता है। इस दौरान सभी फीडरों में पुरानी तारों को ठीक करने का काम किया जाता है। काफी साल पुराने लूज तारों को खीचते ही जगह जगह टूट जाते हैं।  कमीशन के लिए ठेकेदार और अधिकारी की जुगलबंदी से सड़े तार दुरुस्त किए जाते है।

नई लाइन खींचने में ज्यादा फायदा

विद्युत विभाग में काम सिर्फ कमीशन तक ही सिमट गया है। अधिकारी भी नए कामों को ज्यादा तवज्जो देते हैं। यही वजह है कि पुराने तारों को मेटनेंस के लिए छोड़ दिए हैं और नए कार्यों की तरफ इंट्रेस्ट ले रहे। नई लाइन खींचने में ठेकेदार के साथ ही अधिकारियों को भी फायदा पहुंचता है। नई लाइन में खंभे से लेकर तार, थ्री क्रास, इंन्सुलेटर एवं स्टे तक मिलता है। इस काम में करोड़ों रुपए का वारा न्यारा किया जाता है। वहीं पुराने तार बदलने में एक बार में ही सारी कमाई खत्म हो जाती है। सिर्फ नए तार के बदले पुराना तार ही मिल पाता है।

अब तक बदल जाती सारी लाइनें

विद्युत विभाग ने कमाई के फेर में 11 केव्ही की वर्षों पुरानी लाइनों को जस का तस बनाए रखा। इन तारों के मेटनेंस पर हर साल लाखों रुपए खर्च किए गए। यदि इन तारों को विभाग बदल देता तो मेटनेंस में खर्च की गई राशि से भी कम लागत आती। एक बार 11 केव्ही लाइन बदलने के बाद तार टूटने और फाल्ट जैसी समस्या भी खत्म हो जाती। हालांकि विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से ऐसा नहीं किया जा सका। इस भ्रष्टाचार की सजा अब लोगों को उठानी पड़ रही। 

जिले भर में है ऐसी हालत

घरेलू बिजली सप्लाई वाली 11 केव्ही लाइन की बुरी हालत जिले भर में है। सभी फीडरों में पुराने तारों को बदला नहीं गया है। गंगेव के पहरखा फीडर में 11 केव्ही लाइन वर्षों पुराना है। जहां मेटनेंस के दौरान ही कई बार तार टूट चुके हैं। इसके अलावा बैकुंठपुर में खैरा, रौरा, संसारपुर, बक्छेरा अंतर्गत पैपखरा, पड़रा, खरहरी, अमिलिया, छिउला, जोड़ौरी, लोहदवार शामिल हंै। इसी तरह नईगढ़ी, गुढ़, गोविंदगढ़, मऊगंज, देवतालाब, त्योंथर डिवीजन के गांवों की यही स्थिति है।

 

 

मेंटीनेंस के समय पुरानी लाइनों को नहीं सुधारा जाता है बल्कि फ्यूज कंडक्टर एवं अन्य ऐसे उपकरणों का मेंटीनेंस किया जाता है। जिसके चलते विद्युत प्रवाह बाधित न हो। लाइन के लिए अलग से पैसा आता है।

                           ...अमित कुमार, ईई शहर संभाग

 

 

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर