एकतरफा प्यार बना लड़के की मौत का कारण

806 By 7newsindia.in Sun, Aug 20th 2017 / 16:11:48 कानून-अपराध     

सर्वेश त्यागी, 
ग्वालियर: अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मेनजमेन्ट (ट्रिपल आईटीएम) में एक तरफा प्यार की भेंट एक छात्र चढ़ गया।
           शनिवार की शाम हजीरा थाने में ट्रिपल आईटीएम से  एक कॉल आया कि बॉयज होस्टल में छात्र ने खुदकुशी कर ली है, जिसपर थाने से पुलिस यूनिवर्सिटी पहुँची ओर वहाँ पर होस्टल प्रबन्धन की मौजूदगी में बॉयस होस्टल के कमरा नम्बर 311 का रूम तोड़कर अंदर गए जहाँ पर बेड के चददर से छात्र ने फासी पर झूलता हुआ मिला पुलिस ने शव को फंदे से निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छात्र के परिजनों को सूचित किया, छात्र के कमरे से ढाई पेज का सुसाइड नोट भी मिला।  पुलिस की पूछताछ से पता चला कि छात्र जिसका नाम अखिलेश पुत्र रत्नेश समोरा निवासी देवास का रहने वाला था, वहां ट्रिपल आईटीएम में एमबीए के 4 साल में पड़ रहा था, उसके सुसाइड नोट में एक तरफ प्यार का जिक्र था, जिसपर पुलिस ने उसके दोस्तों और सहपाठियों से जानकारी ली जिसमे उन्होंने बताया कि वह एक लड़की से एक तरफा प्यार करता था परंतु पूरी तरह कुछ नहीं बताया।
पुलिस ने कहा कि प्ररंभिक जाँच में ओर वयानो से ये सुसाइड का केस लगता है परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हम ओर भी पहलू पर जांच करेंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर