MP: तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, सीधी जिले के चुरहट रामनगर की घटना

812 By 7newsindia.in Wed, Apr 25th 2018 / 19:46:40 कानून-अपराध     

100बर्ष पुराना है ये तालाब, पहली है ये घटना एक ही पिता के थे दोनों पुत्र, बेटे को खो देने के सदमा से मानसिक विचलित हो गयी सावित्री पटेल।
सीधी। नगर परिषद चुरहट क्षेत्रान्तर्गत रामनगर तालाब मे नहाने गये गाव के ही 4बच्चो की डूबने से मौत हो गयी है ।घटना के बारे मे पंकज सिंह व अखिलेश पाण्डेय के अनुसार बुधवार के दिन समय 11बजे के दरमियानी घर से घूम रहे हिमांशु पटेल उम्र 10वर्ष , दीपांशू पटेल उम्र 12वर्ष पिता दिलीप पटेल उर्फ दीपू निवासी रामनगर वार्ड -9 तथा आयुश पटेल उम्र 13वर्ष पिता राममणि पटेल माता सावित्री पटेल ,तथा शीला पटेल उम्र 10वर्ष पिता जगतबहादुर पटेल निवासी रामनगर जो एक साथ ही तालाब जा पहुचे वही साथ मे शीला पटेल की एक और छोटी बहन भी साथ मे रही लेकिन ये सभी चारो आयुश पटेल ,हिमांशु पटेल , दीपांशू पटेल सहित शीला पटेल तालाब मे नहाने घुस गये एक बच्ची नहाने के लिए तालाब मे न घुसकर बाहर खडी हुयी थी जब ये सभी नहाने वाले चारो देर समय तक पानी मे नही दिखे तब वह लडकी घर पहुचकर परिजनो को घटना की जानकारी से अवगत कराया घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तालाब की और दौड पडे तालाब मे पताशाजी शुरु की गयी लेकिन कही सुराक नही लग रहा था तब तक तालाब ग्रामीणो से खचाखच भर गया जहा पूरे गाव के लोगो का ताता लग गया जब परिजनो व ग्रामीणो की नजर बाहर पडे हुये चप्पल नजर आये तो लोगो ने तालाब मे घुसकर ढूढने के लिये प्रयास मे जुट गये अन्तोगत्वा अथक मेहनत के बाद तालाब के अन्दर 10फिट गहरे गढ्ढे के अंदर पानी के अंदर मिले सभी को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन चारो के प्राण पखेरू उड चुके थे परिजन वा गाव के लोगो ने अस्पताल ले जाया गया जहा म्रत घोसित कर दिया गया वही अस्पताल परिसर मे इस दर्दनाक घटना को सुनने व देखने वालो का ताता लग गया घटना की जानकारी मिलते ही मौके स्थल पर पुलिस व तहसीलदार चुरहट श्रीमती अमिता सिंह ने पहुचकर पुलिश ने अपनी कार्यवाही की तो तहसीलदार ने दर्दनाक घटना से टूट चुके पीडित परिवार को ढाढस बधा रही थी वही अपने बेटे को खो देने से बुरी तरह से टूट चुकी सावित्री पटेल का रोते रोते मानसिक संतुलन खराब हो गया है पोस्ट मार्टम के बाद सभी म्रत को को गाव रामनगर ले जाया गया जहर उसी रामनगर तालाब मे अंतिम संस्कार गढ्ढे खोदकर सभी चारो को दफना दिया गया ।
नगर परिषद चुरहट की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा पटेल का ग्रह ग्राम रामनगर ही है जो इस पूरे गमगीन घटना मे बराबर उपस्थिति रही है तथा अकारण दर्दनाक घटना से हुयी 4मौतो पर गहरा दुख प्रगट करते हुये कहा कि यह तालाब लगभग 100वर्रष से ऊपर का है जो मेरे जानकारी मे इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना इस तालाब मे पहली बार घटित हुयी है। वही इस जल समाथि मे हुयी 4बच्चो की मौत से रामनगर गाव ही नही पूरा चुरहट गमगीन हो चुका है ।वही घर के परिजनो का रो रोकर बुराहाल हो चुका है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर