अपर कलेक्टर का ठेकेदार को निर्देश, टोल नियम का पालन करो नहीं बंद करो टैक्स वसूली

489 By 7newsindia.in Tue, Aug 22nd 2017 / 11:50:18 मध्य प्रदेश     

कलेक्टर सीधी को प्रस्तुत ज्ञापन अनुसार 21 अगस्त 2017 को दिन के 11रू00 बजे से सीधी रीवा सड़क छभ् नंबर 39 में ग्राम सोनवर्षा में स्थापित टोल गेट के पास रोड नहीं तो टोल नहीं साझा आंदोलन किया गया। आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए टोंको.रोंको.टोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कहा कि यह टोल प्लाजा पूर्णता नियम विपरीत है

  • अपर कलेक्टर का ठेकेदार को निर्देश, टोल नियम का पालन करो नहीं बंद करो टैक्स वसूली।
  • 30 अगस्त को कलेक्टर और आंदोलनकारियों के बीच टोल गेट बंद किए जाने पर होगी चर्चा।

क्योंकि केंद्र सरकार में मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में संसद सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया है कि हमारी सरकार के नियम बना दिया है कि जब तक टोल रोड का सौ फीसदी निर्माण नहीं हो जाता तब तक कोई टोल नहीं लिया जाएगा। सीधी रीवा सडक टुकड़े में अधूरी बनाई गई है ऐसे में टोल टैक्स उगाही अवैधानिक है। इसी प्रकार सीधी रीवा दो लेन सड़क में टोल टैक्स उगाही की जा रही है उसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चहेती कंपनी दिलीप बिल्डकॉन ने सड़क निर्माण में राष्ट्रीय राजमार्ग के मानदंडों का पालन करते हुए घटिया निर्माण किया है परिणाम है की रोड जगह.जगह टूट चुकी है इस वजह से भी टोल टैक्स उगाही बंद होनी चाहिए तथा दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए। 
श्री तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि टोल रोड में मात्र 10 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले सैकड़ों गांवों के ग्रामीण हैं जिन्हें नैसर्गिक न्याय के तहत टोल टैक्स में छूट होनी चाहिए क्योंकि सड़क निर्माण में इनकी जमीन गई है मकान गिराए गए हैं कूप नष्ट किए गए हैं और वाहन दुर्घटना से इन्हीं ग्रामीणों की जनहानि एवं पशु हानि होती है तथा पर्यावरण प्रदूषण का दंश भी इन्हें ही झेलना पड़ता है। आंदोलनकारियों को इन्होंने भी संबोधित किया कामरेड सुन्दर सिंह जिला सचिव माकपा आनंद पांडे जिला सचिव भाकपा कामरेड लालमणि त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय नौजवान सभा प्रभात वर्मा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सीधी राममणि मिश्रा रामचरण सोनी विचार म प्र गुरुप्रसाद कोल शिवकुमार सिंह मोहन सिंह इंद्रभान पटेल आदित्य द्विवेदी आदि।
जिला प्रशासन की ओर से आंदोलन स्थल पर पहुंचे अपर कलेक्टर सीधी और एसडीएम गोपद बनास ने ज्ञापन पत्र पर बिंदुवार चर्चा करने के बाद टोल ठेकेदार को निर्देशित किया कि आज ही मंथली पास दिए जाने संबंधी सूचना का बोर्ड टोल प्लाजा में लगाओ तथा इस नियम की जानकारी सूचना बोर्ड में लिखा जाये  की स्थानीय वाहनों को निर्धारित टोल शुल्क में 50: की छूट होगी। अधिकारियों द्वारा टोल ठेकेदार को यह भी आदेशित किया गया कि टोल नियम के तहत टोल प्लाजा में धर्म कांटा की स्थापना करो ऐसा नहीं करने पर टोल टैक्स वसूली बंद करनी पड़ेगी। ज्ञापन पत्र की मांग अनुसार टोल प्लाजा बंद किए जाने के नियम निर्देशों और औचित्य पर चर्चा हेतु कलेक्ट्रेट सीधी में दिनांक 30 अगस्त को एक बैठक किए जाने का निर्णय किया गया बैठक में आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि कलेक्टर सीधी टोल ठेकेदार संबंधी रोड अथार्टी सहित अन्य संबंधित जन सामिल रहेंगे।
आंदोलन स्थल पर इनकी उपस्थिती प्रमुख रूप से रही महेंद्र सिंह सरपंच, तखत राज सिंह जनपद सदस्य , रोहिणी कुमार सिंह, विद्याचरण शुक्ल, श्यामराज सिंह, मुनि देव, दिनेश सिंह, भागवत सिंह, लक्ष्मण सिंह , महेश सिंह, दिनेश सिंह, आर के गांधी, अरुण मिश्रा, राज, बृजेन्द्र सिंह, साधु यादव, भूपेंद्र कुशवाहा, वेंकट सिंह सहित सैकडों ग्रामीण।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर