सरस्वती विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष का उद्घाटन २४ को, कई जानी मानी हस्तीयॉ करेगी शिरकत

सीधी । सरस्वती उच्चतर मा०वि० मडरिया सीधी का स्वर्ण जंयती वर्ष का उद्घाटन कार्यक्रम आगामी २४ अगस्त को अपरांह ०२ से विद्यालय के विशाल सभागार में डा० मुकेश तिवारी कुलपति शहडोल के मुख्य आतिथ्य, डा० पवन तिवारी प्रांत संगठन मंत्री विद्याभारती के अध्यक्षता एवं डा० कपिलदेव मिश्रा कुलपति रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय जबलपुर के विशिष्ठ आतिथ्य एवं वक्ता के रूप में हर्षो उल्लास के साथ गरिमामय वातावरण में संपन्न होगा।
विद्यालय के ४९ वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय की गतिविधियॉ, कार्यक्रम उद्देश्य, मान्यतायें एवं अन्य विषयों पर व्यापक चर्चा होगी और वर्ष भर चलने वाले उत्सव व कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होगी जिसमें विद्यालय में अध्यनरत भैया बहेने जो अब समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश विदेश में विद्यालय एवं घर परिवार को गौरवान्वित कर रहे है और विद्यालय के संस्कारों से स्वयं प्रकाशित हो कर अन्यों के जीवन को उज्जवल कर रहे हैं। लगभग पचास हजार से अधिक छात्र छात्रायें विद्यायल में अध्यन कर देश के विकास में अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे है।
वर्तमान विद्यालय के प्रार्चाय गणेश प्रसाद मिश्रा ने बताया कि हमारे मनीषियों एवं राष्ट्रीय चिंतकों द्वारा शास्वत धर्म, संस्कृति, नीति, एवं राष्ट्रीयता की शिक्षा को शिक्षा व्यवस्था में प्रमुख स्थान देने की दृष्टि से २४ अगस्त १९६८ को सरस्वती शिशु मंदिर सीधी का बीजा रोपड किया गया था जो कि आज विशाल वट वृक्ष के रूप में जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बना रखा हुआ है। निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए ५०वें वर्ष में प्रवेश कर स्वर्ण जंयती वर्ष के रूप में मनाने जा रहा है।
श्री मिश्रा ने कहा कि विद्वत जन पूर्व छात्र विषयविशेज्ञ, आचार्य, अभिभावकगण मिलकर अर्ध शती पर्व को विशाल महोत्सव के रूप में मनायें। कार्यक्रम में समिति के व्यवस्थापक लालमणि सिंह चौहान, अध्यक्ष रामपाल तिवारी, पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह सचिव सुरेन्द्र मणि दुबे, कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह ने कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थिति होकर सामिल होने की अपील की है। इस आषय की जानकारी पूर्व छात्र परिसद के प्रचार सचिव संजीव मिश्रा रहीस पत्रकार ने दी है।