UP के चित्रकूट में बबुली कोल डकैत गैंग से एनकाउंटर, सब इंस्पेक्टर शहीद

873 By 7newsindia.in Thu, Aug 24th 2017 / 13:08:27 कानून-अपराध     

चित्रकूट.यहां के जंगल में पुलिस और डकैत बबुली कोल गैंग के बीच एनकाउंटर जारी है। इसमें रैपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह शहीद हो गए। थाना इंचार्ज वीरेंद्र त्रिपाठी के साथ ही दो कॉन्स्टेबल भी जख्मी हुए हैं। डकैतों का एक साथी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, गैंग के सरगना बबुली को भी गोली लगी है। मौके पर आला अफसर मौजूद हैं। यूपी पुलिस की मदद के लिए एमपी पुलिस भी मौजूद है। इस इलाके में ही एमपी-यूपी बॉर्डर मिलती हैं। इसे सील कर दिया गया है।

UP के चित्रकूट में बबुली कोल डकैत गैंग से एनकाउंटर, सब इंस्पेक्टर शहीद

शहीद सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह। (फाइल)

 चित्रकूट जोन के DIG, कमिश्नर, ADG के अलावा कई थानों की फोर्स और STF मौके पर है। निही गांव को पुलिस ने घेर रखा है। लखनऊ में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया- बुधवार रात चित्रकूट पुलिस को सूचना मिली कि बबुली कोल गैंग के कुछ लोग जंगल में मौजूद हैं। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया।

कौन है बबुली कोल

- 30 साल के बबुली पर 7 लाख लाख रुपए का इनाम है। 2016 में मारे गए बलखड़िया गैंग में शार्प शूटर था। बाद में सरगना बना। गैंग में 15 सदस्य हैं। बबुली पर 5 मर्डर का आरोप है। बताया जाता है कि वह स्मार्ट फोन रखता है और वॉट्सऐप और गूगल मैप का इस्तेमाल भी करता है। इन्हीं के जरिए लोगों को धमकाता है। 

- इस गैंग के पास एसएलआर रायफलें भी हैं। इसके मुखबिर कई बार पुलिस के मुखबिरों से तेज साबित होते हैं। ज्यादातर ये गैंग कई तरीकों से वसूली करता है।

UP के चित्रकूट में बबुली कोल डकैत गैंग से एनकाउंटर, सब इंस्पेक्टर शहीद

डकैत बबुली कोल। (फाइल)

UP के चित्रकूट में बबुली कोल डकैत गैंग से एनकाउंटर, सब इंस्पेक्टर शहीद

गैंग का सदस्य राजू कोल पकड़ा गया।

UP के चित्रकूट में बबुली कोल डकैत गैंग से एनकाउंटर, सब इंस्पेक्टर शहीद

शहीद जेपी सिंह मूल रूप से यूपी के जौनपुर के रहने वाले थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर