सरस्वती विद्यालय में स्वर्ण जयन्ती का गरिमामय ढंग से हुआ शुभारम्भ
सीधी ,संस्कारों की जननी कही जाने वाली सरस्वती उम०मा०वि० मडरिया सीधी में हर्षोल्लासपूर्वक स्वर्ण जयन्ती वर्ष का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में माननीय डॉ० पवन तिवारी संगठन मंत्री सरस्वती शिक्षा परिषद जबलपुर, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० एडी०एन० वाजपेयी कुलपति शिमला विश्व विद्यालय हिंमाचल प्रदेश मंचासीन रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपड किय गया तत्पश्चात मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलन एवं पुष्पार्णण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच पर आसीन अतिथियों एवं समस्त विद्यालय परिवार की ओर से सफी मोंहम्मद को तहे दिल से सम्मानित किया गया साथ ही जब अतिथियों को यह ज्ञात हुआ कि मोहम्मद साहब जिले के बच्चों के वेहतर भविष्य के निर्माण हेतु विद्यालय परिवार को अपने पट्टे की भूमि पूर्व में दान दिये हैं, तो अतिथियों के साथ साथ उपस्थिति सभी गणमान्य नागरिगों द्वारा करतल घ्वनि से अभिवादन किया गया।
- सरस्वती विद्यालय में स्वर्ण जयन्ती का गरिमामय ढंग से हुआ शुभारम्भ
- पूर्व छात्र परिषद ने विद्यालय परिवार को दो बाटर कूलर भेंट किये
मान्नीय मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के शुभारम्भ में सम्मिलित होना ही मेरे लिये सौभाग्य का विषय है, संस्कार युक्त शिक्षा ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षा है जो कि सरस्वती शिशु मंदिर में ही हो सकती है। शिक्षा का उद्देश्य चारित्रिक निर्माण एवं मानवीय गुणों का होना चाहिए अन्त में उन्होने एक कविता गायन किया उस की पंक्ति है, जो मरण को जन्म समझे मैं उसे जीवन कहॅूगा तत्पश्चात आज की सभा के अध्यक्ष डा० पवन तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय वह टकशाल है जहॉ शिक्के नहंी बच्चे तरासे जाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक लाल मणि सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वर्ण जंयती के अवसर पर मैं पॉच प्रतिशत वेतन वृद्वि की घोषणा करता हॅू एवं उन्होने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकास डाला और सरस्वती विद्यालय के संस्थापक रोशन लाल सक्सेना को स्मरण किया।
इस अवसर पर सरास्वती विद्यालय के पूर्व छात्र अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, राकेश शुक्ला, सुरेन्द्र मणि दुबे, संजीव मिश्रा पत्रकार, अजय मिश्रा ने पूर्व छात्र परिषद की ओर से विद्यालय को दो नग वाटर कुलर सप्रेम भेंट किया जिसका शुभारंभ अतिथि डा० बाजपेयी, डा० पवन तिवारी द्वारा किया गया। पूर्व छात्र परिषद को मंचासीन अतिथियों द्वारा वधाई दी गई साथ ही कहा गया कि यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य जो कि पूर्व परिषद ने कर दिखाया है। अध्यक्ष उपेन्द्र ङ्क्षसह ने अपने कथन में कहें कि परिषद का सदैव यह प्रयास रहेगा कि विद्यालय परिवार के विद्यार्थियों को उच्च सुविधायें मिलती रहे यह हम सब का दायित्व है साथ ही हम सब के द्वारा सदैव प्रसास भी जारी रहेगा।
कार्यक्रम के समापन पर सरस्वती शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रामपाल तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रगट किया, स्वर्ण जंयती कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संघचालक पुष्पराज सिंह परिहार, वरिष्ट समाज सेवी चन्द्र मोहन गुप्ता, श्रीमती श्रद्वा सिंह, बाला प्रसाद गुप्त, नन्द कुमार मिश्रा अध्यक्ष पेंशनर एसोसिएसन, मुकुटधारी सिंह, डा० लहरी सिंह, डॉ० ए०पी० सिंह, डॉ० अरूण ङ्क्षसह, डॉ० सौरभ सिंह कोषाध्यक्ष, डा० अनूप मिश्रा, विजय कृष्ण शुक्ल, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, बुद्विमान गुप्ता, कमलाकर ङ्क्षसह, रविशंकर शुक्ल, लक्ष्मण ङ्क्षसह, अशोक वशंतानी, बैकुण्ठ शाह, डा० राम लला शर्मा, डा० रावेन्द्र सिंह, रमाकान्त तिवारी, केके तिवारी, डॉ० राजेस मिश्रा, चन्द्र विजय सिंह चंदेल, राजेन्द्र त्रिपाठी, डॉ० आर बी सिंह, रामेश चन्द्र त्रिपाठी, वंशमणि पाण्डेय, वीर बहादुर सिंह, तारकेश्वर प्रसाद शुक्ल, विद्यालय के प्राचार्य गणेश प्रसाद मिश्र, पुष्पराज सिंह बघेल, दिनेश चन्द्र प्रसाद, रामनरेश द्विवेदी, राकेश प्रसाद मिश्र, कप्तान सिंह चौहान, दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, समर बहादुर सिंह, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, भागीरथी सिंह, रामायण सिंह परिहार, राजेश शुक्ल, अनिल शुक्ल, वृहस्पति मिश्र, पवन पाण्डेय, पुष्पेन्द्र मिश्र, अनिरूद्व प्रताप तिवारी, साधना खरे, निर्मला गुप्ता, संगिता सिंह, रश्मि द्विवेदी, नतिमा मिश्रा, सुमन मिश्रा, सुमन पाण्डेय, आभा तिवारी, मीना पाण्डेय, राखी, सीमा सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, भास्कर भुर्तिया, सुरेन्द्र नामदेव, पूर्व छात्र परिसद के प्रार्चाय, प्रधानाचार्य, आर्चाय, गणमान्य नागरिक, विद्यालय परिवार के अभिभावकगण, एवं समस्त आर्चाय भैया बहिन उपस्थिति रहे।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë