नेता प्रतिपक्ष के हाथों ली गई कांग्रेस की सदस्यता

332 By 7newsindia.in Sat, Aug 26th 2017 / 15:39:51 मध्य प्रदेश     

सीधी। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन लकोड़ा में गत दिवस म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस की सदस्यता राहुल भैया के हाथो ग्रहण की। सदस्यता लेने वाले प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओ ने विनोद चतुर्वेदी, राजेश द्विवेदी, सजन द्विवेदी, बागेश्वरी द्विवेदी, रामनिरंजन द्विवेदी, नारायण द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी, रामचन्द्र द्विवेदी, लम्क्षीकान्त द्विवेदी, हरिओम द्विवेदी, पंकज द्विवेदी, अमृतलाल साकेत, वकील रावत, कैलाश मिश्रा, विनोद मिश्रा, जितेन्द्र द्विवेदी, बांकेलाल कुशवाहा, सुनील द्विवेदी, मुनमहेश द्विवेदी, विश्वनाथ द्विवेदी, कमलेश मिश्रा, दीपांकर साकेत सहित सैकड़ो युवा भाजपायी शामिल रहें। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र सिंह भदौरिया, भारत सिंह बाघेल, ज्ञान सिंह, भानू पाण्डेय, जगदीश मिश्रा, विष्णु बहादुर सिंह, नीलम सिंह, रामभिलाष पटेल, प्रदीप द्विवेदी सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर