जिला चिकित्सालय को जल्द ही रोग मुक्त नहीं किया गया तो होगा वृहद आंदोलन - दीपक मिश्रा

301 By 7newsindia.in Mon, Aug 28th 2017 / 19:11:32 मध्य प्रदेश     

सीधी । एन एस यू आई अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने सोमवार को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा साथ ही अवगत कराते हुए बताया गया कि जिला चिकित्सालय सीधी में लगातार अव्यवस्थाओं का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, आयें दिन नई समस्यायें उत्पन्न हो रही भाजपा शासन काल में पदस्त उत्तरदायी अधिकारी कर्मचारियों को आम जन मानस के दुख दर्द से जैसे कोई सरोकार ही न हो।

  • जिला चिकित्सालय व्याप्त तानाशाही के विरोध में एन एस यू आई मैंदान में
  • महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को दीपक ने सौंपा
  • जिला चिकित्सालय को जल्द ही रोग मुक्त नहीं किया गया तो होगा वृहद आंदोलन 

वर्तमान कार्यप्रणाली देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे जिला चिकित्सालय केवल शासकीय लेखा कक्ष बन कर रह गया है जहॉ वेहतर स्वास्थय सुविधा मुहैया कराने के अलावा सब कुछ होता है ओ भी सक्षम अधिकारियों की रजामंदी से तभी तो जिला चिकित्सालय में उच्च अधिकारियों के मार्ग दर्शन में केवल कागजी घोडे दौडायें जाते है। मध्य प्रदेश शासन की नियमावली को अगर ध्यान में लाया जाये तो प्रतीत होता है कि सारे नियम कानून जिला चिकित्सालय में आकर दम तोड देते हैं।

 

सीधी जिले में एक मात्र शासकीय स्वास्थ्य चिकित्सालय है जिसमें मरीज अपना इलाज कराने के लिये दूर-दूर से आते हैं, किन्तु जिला चिकित्सालय में जो-जो सुविधायें होनी चाहिए उनसे इसका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है, आये दिन कर्मचारियों द्वारा मरीजों से अभद्र व्यवहार किया जाता है, शव वाहन के लिये लोग परेशान होते है, यहाँ तक कि दुर्घटना ग्रस्त कोई व्यक्ति आता है तो उसे सामान्य उपचार कर तुरन्त उन्हें रीवा रेफर कर दिया जाता है, चाहे उसे कम ही चोटे आयीं हो परन्तु डॉक्टरों के अभाव या फिर अपने कार्यो के  लापरवाही वरतना हो हर हाल में अपने कार्यो की इतिश्री करना ही उचित माना जाता है।  जिला चिकित्सालय सीधी बहुत ही पुराना चिकित्सालय है, इसे सुविधाओं से परिपूर्ण होना चाहिए किन्तु सुविधायें तो दूर यहा कचरे का अम्बार लगा रहता है जिससे मरीज ठीक होने के बजाय और गम्भीर हो जाते है, सायद लोग डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हैं किन्तु सीधी जिला चिकित्सालय में स्वास्थ लाभ लेने हेतु आये मरीज व उनके परिजनों को केवल परेशानियों का सामना ही करना पडता है। इन सब समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जल्द से जल्द जिला  चिकित्सालय को रोग मुक्त कराने की मॉग करती है जिसमें मुख्य मॉगें निमनानुसार हैं। 

  • जिला चिकित्सालय में वाधित टेली मेडिसीन पद्धति को जल्द से जल्द प्रारम्भ कराया जाय।
  • डाक्टर, स्टाप नर्सो व अन्य आवश्यक खाली पदों पूर्ति करते हुए आवश्यक रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति कराई जाय।
  • जिला चिकित्सालय से निकले कचरे को उचित माध्यम से निष्पादित कराया जाये जो कि वर्तमान समय में यॅू ही खुले आसमान के तले फेंक दिया जाता है जिससे वातावरण तो प्रदूषित हो ही रहा है साथ ही आवारा पशु खाकर आये दिन रोग ग्रसित हो रहे है। रीवा से संचालिल होने वाली कचरा निस्पादन के ठेकेदार केवल दिखाने के लिये मारूती वैन लेकर कभी कभी आते हैं और खाली वैन लेकर ही चले जाते हैं। 
  • मरीजों के परिजनो द्वारा लगातार सी एस से शिकायत के बाद जिला चिकित्सालय परिसर में सी.सी.टी.व्ही. कैमरे दिखाने के लिये लगाये तो गये किन्तु रख रखाव के अभाव में आये दिन खराब ही रहते है और उससे भी महत्वपूण बात ये है कि जहॉ पर आवश्यक है वहॉ पर आज दिनांक सुविधा मुहैया कराने में किसी भी प्रकार की तत्परता नहीं दिखाई गयी । जिसके परिणामस्वारूप आये दिन पैसे के लेन देन में स्टाप व मरीज के परिजनों द्वारा कहा सूनी होती रहती है। जो कि जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
  • जिला चिकित्सालय में सफाई कर्मचारी प्राइवेट स्तर से लिये जा रहे है जिसका भरपूर भुगताना किया जाता है उसके बावजूद मरीज व उनके परिजन बदबू के कारण नाक में रूमाल या कपडे रखने को मजबूर दिखते है।
  • मरीजों को स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था कराई जाय। वर्तमान में अगर मरीज या परिजनों को साफ स्वच्छ जल पीने की इच्छा जागृत होती है तो काफी दूर जाना पडता है।
  • जिला चिकित्सालय में कानून व्यवस्था पूरी तरह से धरासायी हो चुकी है आये दिन मरीजों को अपमानित, गाली गलौज, या झूमा झटकी तक देखने को मिलती रहती है। चिकित्सालय की तानाशाह पूर्ण रवैये के चलते मरीजों को मजबूरी में स्वास्थय लाभ हेतु या तो निजी चिकित्सालय या फिर बडे शहरो की ओर रूख करना पडता है।
  • जिला चिकित्सालय में कम से कम ५ नग शव वाहन की व्यवस्था कराई जाय। जिले में आये दिन मानवता शर्मशार हो रही, जिसकी चर्चा तो जिले से लेकर राज्य सरकार तक व राज्य सरकार से केन्द्र सरकार तक सभी अवगत हो चुके, जिले के चौथे स्तम्भ द्वारा  भी लगातार प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा महत्वपूर्ण समस्या मानकर विशेष रूप से जन मानस की भावनाओं की कद्र करते हुए सहयोग किया गया किन्तु आज दिनांक तक किसी भी दायित्ववान के कान में जॅू तक नहीं रेगी।

एन एस यू आई अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने ज्ञापन के माध्यम से  निवेदन किया  है कि उक्त बिन्दुओं ३० दिवस के अन्दर कार्यवाही करायी जाय अन्यथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सीधी द्वारा जो उग्र आन्दोलन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी म0प्र0 शासन की होगी।

ज्ञापन देने में प्रमुंख रूप से उपस्थिति रहे अनुराग सिंह चौहान, अमित सिंह, सुनील सिंह, राज सिंह चौहान, पंकज शर्मा, नीरज सिंह, प्रशांत पाण्डेय, दुर्गेश गुप्ता, हंशमान सिंह, सोनू सिंह, अतुल शर्मा, आषीस तिवारी, अकिंत चौहान, दीपक कुमार गुप्ता व अन्य दर्जनों भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण।

 

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर