ज्योति स्कूल का प्राचार्य निकला राम-रहीम का भाई

464 By 7newsindia.in Thu, Aug 31st 2017 / 13:51:51 कानून-अपराध     

रीवा। रीवा की प्रतिष्ठित और दशकों पुरानी ज्योति स्कूल के फादर पर छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद वो स्कूल से फरार है। इस मामले में स्कूल परिसर में गुरुवार को समान थाना प्रभारी सहित अन्य तीन थानों की पुलिस एकत्रित की और मामले के संबंध में पूछताछ की है। 12 वीं की एक छात्रा के स्कूल फादर के खिलाफ महिला सेल, भोपाल और सीएम हेल्पलाइन में बुधवार को शिकायत की गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल परिसर में पुलिस के पहुंचते ही लोगों का मजमा लग गया और मामले को सुनकर विद्यालय की समस्त शिक्षक सन्न रह गए। वहीं मामले को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रदर्शन भी कर रहे हैं।  

ज्योति स्कूल के  प्राचार्य जॉर्ज अबेस्टीन के खिलाफ 354 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज 

संस्था प्रमुख के घिनौने चेहरे को महिला सेल की चिट्ठी ने बेपर्दा कर डाला। सीएम हेल्प लाइन और पुलिस की महिला सेल भोपाल को भेजी गई शिकायत से स्कूल में हड़कम्प मच गया। पुलिस द्वारा फादर पर लगे आरोप की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। इस बीच एक अन्य छात्रा की मां भी स्कूल पहुंच इसी तरह का आरोप फादर जार्ज सेबेस्टियन पर लगा दिया।

दशकों पहले स्थापित ज्योति स्कूल में छात्राओं से यौनाचार का पहला गंभीर मामला है जिसने मिशनरीज की पवित्रता को तार-तार कर डाला। इस बीच समान थाना पुलिस फादर सेबेस्टियन से पूछताछ करने बुधवार की शाम 4 बजे स्कूल गई, लेकिन तब तक फादर प्राचार्य कक्ष बंद कर बोदाबाग स्थित चर्च में निकल गए। आरोप है कि गत शुक्रवार को फादर जार्ज सेबेस्टियन ने 12वीं की नेहरू नगर की रहने वाली छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर