NRI ने Сदेसी गर्लТ से तोड़ा रिश्ता

574 By 7newsindia.in Sat, Sep 9th 2017 / 09:41:33 कानून-अपराध     

रीवा। बेमेल शादी का अनोखा मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा है, जहां से पत्नी के आग्रह में दोनों को अलग करा दिया गया। इसकी एवज में लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष को साढ़े पांच लाख रुपये बतौर गुजारा भाा दिया है। दरअसल यूएई (यूनाईटेड अरब अमिरात) दुबई में नौकरी करने के बाद वहीं सेटल होने वाले शाहपुर थाना क्षेत्र के राजा धौ निवासी विपिन तिवारी (26) वर्ष की शादी पांच वर्ष पूर्व सीधी जिले के छोटे से गांव बहनी की रहने वाली अर्चना तिवारी (23) वर्ष के साथ हुआ था।

बेमेल शादी का मामला पहुंचा था परिवार परामर्श केंद्र

पांच वर्ष तक दूर रहने के बाद हुआ अलगाव

 बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिन बाद युवक वापस दुबई चला गया था, जहां वह वकालत करता है। इसके बाद वह दो या तीन बार अपने घर आया, लेकिन पत्नी को साथ लेकर नहीं गया। युवक ने युवती को अनपढ़ बताते हुए ले जाने से इंकार किया था। जिसके बाद युवती अपने मायके चली गई। कई बार दोनों पक्षों के समझाने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो युवती ने परिवार परामर्श केंद्र में आवेदन दिया। कई माह तक दोनों के बीच काउंसलिंग की गई, लेकिन बात नहीं बनी। लिहाजा शुक्रवार को दोनों पक्षों की आपसी सहमति से दोनों का अलगाव करा दिया गया। बताया जा रहा है कि शादी के वक्त लड़की पक्ष वालों ने लाखों रुपये का सामान व नकदी दहेज में दिया था। जिसके चलते लड़के पक्ष के लोगों ने अलगाव के वक्त साढ़े पांच लाख रुपये बतौर गुजारा भाा युवती को दिया है।

Similar Post You May Like

рддрд╛рдЬрд╝рд╛ рдЦрдмрд░