आईबी टीम ने एक संदेही को पकड़ा , दिल्ली ले जाकर होगी पूछताछ होटल संचालक की पत्नी को धमकी देने का मामला

493 By 7newsindia.in Tue, Sep 12th 2017 / 08:52:38 कानून-अपराध     

रीवा। धमकी दिए जाने के मामले में दिल्ली से रीवा पहुंची आईबी की टीम सोमवार को धमकी देने वाले मुय संदेही को पकडक़र पूछतांछ के लिए दिल्ली ले गई है। आरोपी युवक ने मोहल्ले के ही एक युवक के दस्तावेज लेकर सिम उसके नाम से खरीदी थी। गौरतलब है कि दिल्ली के होटल संचालक की पत्नी सहित दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ उप निरीक्षक शरद शर्मा को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से करीब एक सप्ताह पूर्व मैसेज पहुंचा था। जिसमें मैसेज भेजने वाले ने अपने आप को बाबे के एक बड़े आतंकवादी संगठन का सदस्य होना बताया था। मैसेज करने वाले युवक ने अपना नाम रिजवान खान बताया था। मैसेज में लिखा गया था, कि पांच करोड़ रूपए का इंतजाम जल्द करो, नहीं तो तुहारे पूरे खानदान को उड़ा दूंगा, जिसकी शिकायत पीडि़त परिवार द्वारा दिल्ली पुलिस से की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच करने के लिए आईबी के सुपुर्द कर दिया गया था। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जिस नंबर का उपयोग मैसेज करने के लिए किया गया था। उसमें आईडी रीवा की लगाई गई थी। जिसके बाद गुरुवार को आईबी की टीम इंसपेटर आईपी सिंह के नेतृत्व में रीवा पहुंची और लगातार युवक की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने एक युवक को ग्राम बरोकोठार से पूछताछ के लिए उठाया। उत युवक की आईडी लगाकर सिम खरीदी गई थी। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसकी आईडी से सिम पड़ोस में रहने वाले प्रणय तिवारी पिता बीरेन्द्र तिवारी 27 ने ली थी जिसके बाद आईबी की टीम ने प्रणय की तलाश शुरू कर दी और युवक को रतहरा के समीप से पकड़ लिया गया। बताया गया है कि आरोपी युवक रतहरा में रहता था। पुलिस प्रणय को अपने साथ दिल्ली ले गई है। जहां उससे पूछताछ की जाएगी। जिससे बाद पूरे मामले की ाुलासा हो पाएगा। बताया गया है कि पकड़े गए युवक के पास से सिम भी जत कर ली गई है। इ

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर