इन्टरनेट के जरिये हो रही चोरी पर लगेगी अब लगाम - आर.के. शाखा प्रबंधक
सीधी : जिले में इन्टरनेट के जरिए आये दिन कोई न कोई धोखा धडी का शिकार हो रहा है खून पसीने की गाढी कमाई एक झटके में ही बैंक के खाता से गोल हो जाती है जिसकी शुनवाई कहीं नहीं होती है, खाता धारक महीनों न्याय की चाह में कभी पुलिस के तो कभी बैंक के चक्कर काटता रहता है मिलती है तो सिर्फ निराशा हर कोई अपना पल्ला झाडता ही नजर आता है। थक हार के पीडित स्वयं सारे मामले को भूल जाना ही वेहतर समझता है जिसका पूरा फायदा सीधे तौर पर साईबर अपराधियों को प्राप्त होता है और उनके हौसले दिनों दिन बुलन्द होते जा रहे हैं।
सरकार द्वारा पॉच सौ और एक हजार रुपए के नोट बैन करने के बाद लोग पहले की अपेक्षा नेट बैंकिंग का प्रयोग अधिक करने लगे हैं, भले ही रोजमर्रा की जरूरतों में अभी भी नकद का इस्तेमाल ही अधिक होता है लेकिन कई पेमेंट नेट बैंकिंग के जरिए भी किये जा रहे हैं आज के दौर में यह आसान उपाय व जरूरत भी है और सहूलियत भी महसूस होती है। बिल पेमेंट, फंड ट्रांसफर, मियादी जमा, फिक्स्ड डिपॉजिट, या आवर्ती जमा खाता, रिकरिंग डिपॉजिट, शुरू करने के लिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है। यह आसान है फास्ट है और आपकी उंगलियों के इशारे पर बिना बैंक जाए पैसे का लेन.देन करने की सुविधा देता है, मोदी सरकार भी डिजिटल प्लेटफॉर्म को बढ़ावा दे रही है इसके लिए कैशलेस सिस्टम यानी नकद लेन.देन को खत्म या कम से कम करने को तवज्जो दी जा रही है किन्तु यहीं से धोखा धडी की शुरूआत मानी जाती है।
आर के गुप्ता शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक सीधी द्वारा संचार माध्य से लेन देन में हो रही धोखा धडी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्पष्ट रूप से समस्त खाता धारक ग्राहको को समझाईस दी जा रही है कि जिसके जरिये साईबर अपराधों पर पूरी तरह से लगाम कसी जा सकती है। सिर्फ आवश्यक है तो कुछ सामान्य सी बातों पर ध्यान देने की जैसे की साइबर कैफे, लाइब्रेरी या किसी ऐसे कंप्यूटर से जिसका एक से अधिक लोग उपयोग करते हों, वहॉ से नेट बैकिंग करने से बचें यदि करना भी पड़े तो अगली बार जब अपने कंप्यूटर से अपना अकाउंट खोलें तो पासवर्ड बदल लें।
जब भी ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपना काम समाप्त करें तो सीधे ब्राउजर बंद करने की बजाय पहले साइन आउट करे फिर सुनिश्चित होने पर की आप अपने खाता से बाहर हो चुके है उसके पश्चात ही ब्राउजर को बंद करें। साथ ही ब्राउजर पर कैश हिस्ट्री डिलीट कर दें कंप्यूटर से टेंपरेरी फाइल्स भी डिलीट कर दें।
अपना पासवर्ड बदलते रहें वैसे तो जब पहली बार नेट बैंकिंग से लॉग इन करेंगे तब वह आपसे पासवर्ड बदलने के लिए कहेगा तब बदल लें इसके बाद भी महीने.दो महीने में पासवर्ड बदल लेना चाहिये। अपना यह पासवर्ड किसी को न बताएं उसे ऐसी जगह पर लिखकर न रखें जहां से उसके चोरी होने का डर हो ब्राउजर पर सेव पासवर्ड का ऑप्शन न चुनें इससे ब्राउजर विशेष पर वह सेव हो जाएगा और इसके जरिए गड़बड़ी की आशंका बनी रहेगी। याद रखें कि बैंक की ओर से आपसे फोनए एसएमएस या ईमेल के माध्यम से कॉन्फिडेंशल सूचना जैसे कि पासवर्ड आदि कभी नहीं मांगी जाएगी यदि ऐसा कोई फोन आता है तो सतर्क रहें उन्हें लॉग.इन संबंधी जानकारी न दें। कंप्यूटर में लाइंसेसप्राप्त एंटी.वायरस का प्रयोग करें संभव है कि पायरेटेड एंटी.वायरस फ्री मिलेंए लेकिन हो सकता है कि वे नए और अधिक खतरनाक वायरस से आपके कंप्यूटर को बचा न सकें और हां अपने एंटी.वायरस को अपडेट करते रहें इसके लिए खुद ब खुद नोटफिकेशन आ जाता है आपको बस समय सेट करके अपडेशन पर लगाना है। फंड ट्रांसफर करने या किसी भी अन्य प्रकार का ट्रांजैक्शन करने के बाद अपने सेविंग अकाउंट में मौजूद राशि चेक कर ले जितना आपने ट्रांसफर ट्रांजैक्शन किया है उतना ही पैसा कटा हो यह सुनिश्चित कर ले कोई गड़बड़ लगे तो तुरंत बैंक को सूचित करें। आपके ईमेल पर आए बैंक के यूआरएल ;जो विज्ञापन या सूचना के फॉर्म में आया हो को क्लिक करने की बजाय यूआरएल ब्राउजर में मैनुअल टाइप करे। जरूरी नहीं है कि जो ईमेल आप देख रहे हैं वे उसी बैंक द्वारा भेजी गई हों हो सकता है वह किसी प्रकार का वायरस या मैलेशियस सॉफ्टवेयर का लिंक हो जिस पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर को हानि पहुंचे या फिर आपकी लॉग इन इंफोर्मेशन गलत हाथों में पहुंच जाएं। अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए इंटरनेट बैकिंग के अकाउंट में लॉग.इन करने और पैसे ट्रांसफर ट्रांजैक्शन का पासवर्ड.दोनों. अलग अलग रखें साथ ही एक से अधिक बैंक अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड न रखें अलग अलग रखें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक यदि अपने इंटरनेट ब्राउजर की आप अपडेट रखेंगे तो सुरक्षित ब्राउजिंस की उम्मीद ज्यादा है, या नवीनतम मोजिला फायरफॉक्स या नवीनतम सफारी या नवीनतम गूगल क्रोम ओपेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में जब भी लॉग.इन करें तो पिछली लॉग.इन तारीख और टाइम जरूर चेक कर लिया करें ध्यान दें कि क्या यह वही तिथि और समय है जब आपने लॉग.इन किया था।
शाखा प्रबंधक गुप्ता ने विश्वास दिलाया कि जागरूक होने पर आप धोखा धडी के शिकार होने से काफी हट तक बच सकते हैं आप की जागरूकता ही वास्तविक राष्ट्र निर्माण में सहायक साबित होगी।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë