दो शातिर चोर धराये,तीन चोरियों का खुलाशा सिटी कोतवाली थाना पुलिस को मिली कामयाबी आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद

537 By 7newsindia.in Fri, Sep 15th 2017 / 20:04:19 कानून-अपराध     

सीधी: शहर में लगातार रात्रि में हो रही चोरी की बारदातों से काफी दहसत फैल रही थी। पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देश पर अज्ञात चोरो के पता-साजी के लिये पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त  टीम की सक्रियता से माह सितंबर से अभी तक 10 अज्ञात चोरियों एवं एक लूट का खुलाशा हो चुका है। इसी कड़ी में आज तीन अज्ञात चोरियों का खुलाशा पुलिस टीम द्वारा किया गया। नगर निरीक्षक अनिल उपाध्याय ने बताया कि विगत 25 अगस्त 2017 को दक्षिण करौंदिया निवासी जीतेन्द्र पिता उदय भान ङ्क्षसह 38 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान का सटर तोड़कर 3 हजार रूपये नगद चुरा लिया है। जिस पर अपराध क्रमांक 686/17, धारा 457,380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान नाबालिक राहुल रावत(काल्पनिक नाम) निवासी कोटहा व विवेक विश्वकर्मा निवासी मस्जिद के पीछे से चोरी का माल बरामद किया गया है। दूसरे मामले में विगत 11 सितंबर 2017 को पड़ैनिया निवाासी कृष्णकुमार गुप्ता पिता प्रेमलाल गुप्ता 38 वर्ष ने रिपोर्ट किया था कि अज्ञात व्यक्ति रात्रि में दुकान में सटर उठाकर 10 हजार 5 सौ रूपये नगदी चुरा ले गया है। जिस पर अपराध क्रमांक 742/2017, धारा 457,380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान नाबालिक राहुल रावत(काल्पनिक नाम) व विवेक विश्वकर्मा निवासी मस्जिद के पीछे से उक्त माल जप्त किया गया। तीसरी बारदात में युवराज ङ्क्षसह पिता शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने विगत 20 अगस्त 2017  को रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात चोर दुकान का शटर एवं ताला तोड़कर 30 हजार रूपये नगदी चुरा ले गया है जिस पर अपराध क्रमांक 667, धारा 457,380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान राहुल रावत(काल्पनिक नाम) निवासी कोटहा व विवेक विश्वकर्मा निवासी मस्जिद के पीछे से चोरी का माल बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 200 हजार रूपये नगद जप्त किया गया। इस पूरे प्रकरण में गंभीरता से जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि शहर के गरीब घरों के एवं अतिपिछड़े व कम शिक्षित परिवार के बालक गलत पालन-पोषण,आचार-विचार,कुशंगति का शिकार होकर नशे के आदी हो गये है। अपने नशे की पूर्ती के लिये ये घात लगाकर चोरी की बारदात करते है। जिनके सामाजिक उत्थान एवं पठन-पाठन हेतु समाज के उत्साही युवाओं,एनजीओ,सामाजिक संगठनो,जि मेदार विभागोंं को स पर्क कर एक कार्ययोजना बनाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये है। जिस पर इसी माह अमल किया जायेगा।  

पुलिस टीम में ये रहे शामिलशहर में लगातार रात्रि में हो रही चोरी की बारदातों के खुलाशे के लिये पुलिस अधीक्षक आबिद खान द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय,उपनि दीपक बघेल,आर. अभिषेक सिंह,महाराणा प्रताप ङ्क्षसह,लवकुश ङ्क्षसह,धीरेन्द्र बागरी,विवेक द्विवेदी, आजाद खान, बालेन्द्र ङ्क्षसह शामिल रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर