ज्योति स्कूल पर हो सरकार का पहरा, पार्षद ने पीएम को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग

464 By 7newsindia.in Tue, Sep 19th 2017 / 09:52:23 कानून-अपराध     

रीवा । ज्योति स्कूल में छात्रा के साथ हुए दुव्र्यवहार ने तूल पकड़ लिया है। अब जनप्रतिनिधि भी खुलकर सामने आने लगे हैं। एक पार्षद ने पीएम को पत्र लिखकर ज्योति स्कूल को टेकओवर करने की बात कही है। ज्योति हायर सेकण्डरी स्कूल को सरकारी पहरे में संचालित किए जाने की मांग की गई है। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशन स्कूल में प्रद्युमन ठाकुर की हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने देश को हिला दिया। निजी स्कूलों में बच्चों को बढ़ाने वाले माता-पिता डरे हुए हैं। स्कूलों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में रीवा के ज्योति स्कूल कांड को लेकर भी जनप्रतिनिधि आवाज बुलंद करने लगे हंै। वार्ड 13 की पार्षद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री को लिखे खत में कहा गया है कि ज्योति स्कूल में एक छात्रा के साथ दुव्र्यवहार किया गया था। प्राचार्य के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ, लेकिन अब तक गिरतारी नहीं की गई। इस घटना के बाद से ज्योति स्कूल की सुरक्षा की पोल खुल गई है। स्कूल में बच्चे सुरक्षित नहीं है। स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्षद ने पीएम से मांग की है कि रेयान इंटरनेशन पिलक स्कूल की तरह ही ज्योति स्कूल को भी सरकार चलाए। सरकार इस स्कूल को अपने निगरानी में ले। इसके अलावा ऐसे सभी निजी स्कूलों की जांच कराई जाए, जो सुरक्षा के मापदंडों पर खरे नहीं उतर रहे हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर