घटिया नहर निर्माण की सजा एसडीओ व उपयंत्री सस्पेंड

512 By 7newsindia.in Tue, Sep 19th 2017 / 09:57:59 कानून-अपराध     

रीवा। अनूपपुर के बांकी जलाशय का घटिया निर्माण कराने पर अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी आरएस नट को निलिबत कर दिया गया है। साथ ही उपयंत्री एके जैन का भी निलबन आदेश प्रमुख अभियंता जल संसाधन ने जारी किया है। निलबन काल के दरयान उक्त अधिकारियों का मुयालय क्रमश: सिवनी व बालाघाट बनाया गया है। गौरतलब है कि संयुक्त किसान महासभा के प्रदेश महामंत्री बुद्धसेन राठौर ने जल संसाधन विभाग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

    रिपोर्ट देखने के बाद प्रमुख अभियंता जल संसाधन ने की कार्रवाई जांच 

 शिकायत में उन्होंने बताया था कि अनूपपुर ङ्क्षसहपुर डायवर्सन स्कीम एवं बांकी जलाशय निर्माण में स्तरहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य की शिकायत को विभाग ने संजीदगी से लिया। मामले की जांच के लिए विभाग ने 7 जुलाई को जांच दल का गठन किया, जिसने अपनी जांच रिपोर्ट 20 जुलाई को विभाग को सौंप दी। जांच रिपोर्ट में समिति ने बताया कि सिंहपुर डायवर्सन स्कीम अंतर्गत स्ट्रचर्स का निर्माण कार्य गुणवााविहीन पाया गया तथा निर्माण की गति भी धीमी मिली। इसके अलावा बांकी जलाशय के नहर निर्माण में भी स्तरहीन सामग्री का उपयोग करना पाया गया। मामले की गभीरता को देखते हुए प्रमुख सचिव ने दोनों जिमेदार अधिकारियों पर सती बरती। अब अनुबंधित ठेकेदार पर भी कार्रवाई का मन विभाग ने बनाया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर