MP : फीस न जमा होने पर दलित छात्रो को स्कूल से निकाला

679 By 7newsindia.in Tue, Sep 19th 2017 / 11:42:07 कानून-अपराध     

रीवा। पैरामाउंट स्कूल के बच्चों ने स्कूल प्रबंधन पर फीस न जमा होने के कारण परीक्षा हॉल से भगा देने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत लेकर सोमवार को बच्चे डीईओ कार्यालय पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक परीक्षा देने पैरामाउंट स्कूल बदरांव पहुंचे 6वीं के छात्र विकास साकेत पुत्र सोहन लाल, पांचवीं के छात्र राजकमल साकेत पुत्र राजकुमार और छठी की छात्रा आकांक्षा साकेत पुत्री राजकुमार को परीक्षा हॉल से भगा दिया गया। ललपा निवासी राजकुमार साकेत ने आरोप लगाया है कि उसके बच्चे को दलित होने के कारण परेशान किया जा रहा है। दाखिले के दौरान 3500 रुपये एडमीशन फीस और 350 रुपये मासिक फीस देने की बात कही गई थी। उसने सभी बच्चों की एडमीशन फीस जमा कर दी। राजकुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व स्कूल प्रबंधन ने 7 हजार रुपये एडमीशन और 650 रुपये मासिक फीस जमा करने का नोटिस भेज दिया। पैसा देने से मना करने पर सोमवार को स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को परीक्षा हॉल से भगा दिया। घटना की शिकायत पीडि़त बच्चों संग आए परिजन ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की है। 

  परीक्षा हाल से भगाए गए बच्चों की समस्या के समाधान के लिए स्कूल संचालक को फोन लगाया है यह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे और फोन काट दिया शिकायत पत्र के आधार पर जांच की जा रही जोशी पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी, 

     आरएन पटेल, सहायक संचालक शिक्षा विभाग

..............................................................................................

 अप्रैल से छात्रों की फीस जमा नहीं है नोटिस भी भेजा था फीस जमा ना होने पर घर भेज दिया था, परिजन सहित छात्र शिक्षा विभाग शिकायत करने गए थे इस की जानकारी मिली है ।
                                 आनंद तिवारी, संचालक पैरामाउंट स्कूल

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर