अजयसिंह ने नवरात्रि पर प्रदेश के नागरिकों को दी शुभकामनाएं

547 By 7newsindia.in Wed, Sep 20th 2017 / 21:15:14 मध्य प्रदेश     

सीधी, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जी ने नवरात्रि पर प्रदेश के नागरिकों  को शुभकामनाएं  देते हुए कहा कि देश और प्रदेश में आसुरी मानसिकता वाली शक्तियों को समाप्त  करने का संकल्प  लें, श्री  सिंह  ने कहा की यह पर्व हमें समाज में उन ताकतों  से संघर्ष करने का संदेश देता है जो समाज की व्यवस्थाओ को क्षति पहुंचाने  का प्रयास  करते है । उन्होंने  कहा कि इन शक्तियों को हम सबको एकजुट होकर सफल नहीं  होने देना है । 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर