आधार लिंक के नाम पर खुल रहे पेटीएम के खाते

784 By 7newsindia.in Sat, Sep 23rd 2017 / 15:07:46 मध्य प्रदेश     

सीधी, जिले में नियम विरूद्व कार्य करने वालों के हौसले दिनों दिन बढते ही जा रहे है, अभी तक तो केवल चोरी की घटनायें आये दिन सुनने में आती थी किन्तु विगत तीन माह के अन्तर्गत लगभग दो हजार से भी पेटीएम के खाते बिना किसी जानकारी या उपभोक्ता के स्वीकृत लिये बिने खोले जा रहे हैं। आम जन मानस को सर्वप्रथम लालच दिया जाता है कि दस रू की सिम लो और साठ रू का बैलेंश फ्री में पाओ किन्तु जैसे ही ग्रामीण अंचल के आये हुए लोग लालच में ई केवाई सी मशीन पर नई मोबाईल सिम खरीददारी 
हेतु अगुंठा लगाने के बहाने विना किसी प्रकार की स्वीकृत लिये सर्व प्रथम ग्राहकों से आधार कार्ड में मौजूद सारी जानकारी पेटीएम संस्थान को दे दी जाती है जो कि पुर्णत: नियम विरूद्व कार्य है जिसके प्रमाणिता होने पर कठोर कारावास का प्रावधान है। किन्तु बडे ही शर्म की बात है कि जिला पुलिस बल के मुखिया को ये सारी जानकारीयों का अभाव प्रतीत होता है तभी तो शायद जिले में खुले तौर पर साईवर अपराध का खेल खेला जाता है। 
ेआधार लिंक के नाम पर खुल रहे पेटीएम के खाते -
सुनने में भले ही आश्चर्य लगे किन्तु पैसे की चाह इंसान को जुर्म के राह पर कब लाके खडा कर दे ये जुर्म करने वाला खुद ही नहीं जान पाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर विगत तीन माह से लगभग लगभग जिलें में अपनी सेवाये दे सभी टेलीकॉम कम्पनी के द्वारा ग्राहको का रिभकेरीफीकेशन की प्रकृया कराई जा रही है जिसमें स्पस्ट रूप से बताया ताता है कि यदि आपने मोबाईल की सिम को शीघ्र ही आधार कार्ड नम्बर से लिंक नहीं कराया तो आपकी सारी सेवायें बन्द कर दी जायेगी, जिसके परिणाम स्वारूप ग्राहक जैसे विचौलिया के पास जाकर आधार कार्ड से अपना मोबाईल लिंक कराने की कोशिस करता है तो विचौलिया द्वारा पलक झपकते ही पेटीएम में खाता खोल दिया जाता है जिसके परिणाम स्वारूप प्रति खाता मुनाफा विचौलिया के पास चला जाता है। जो कि साईवर क्राईम के अन्तर्गत आता है। इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले करीब.करीब हर शख्स ने कोई न कोई साइबर क्राइम जरूर किया है। कानूनी नहीं तो नैतिक अपराध तो किया ही है। इनमें से ज्यादातर को तो इसका अंदाजा तक नहीं होता। वे कहीं से भी कोई चित्र, लेख या विडियो कॉपी.पेस्ट करते समय जरा भी नहीं झिझकते। इंटरनेट पर ऐसे तमाम काम हैं, जो साइबर क्राइम के तहत आते हैं। 
कॉपी.पेस्ट या सामग्री की चोरी
. हर क्रिएटिव चीज बनाने वाले के पास एक खास हक होता है जो उसे अपनी सामग्री को गैरकानूनी ढंग से नकल किए जाने के खिलाफ सुरक्षा देता है, इसे कॉपीराइट कहते हैं।
. आपके लेख कहानी, कविताए व्यंग्य, फोटो, संगीत की धुनए सॉफ्टवेयरए विडियोए कार्टूनए, एनिमेशन, किताब, ई.बुक, वेबसाइट वगैरह पर आपको यह खास हक हासिल है। कोई भी शख्स आपकी इजाजत के बिना आपकी रचना की कॉपी नहीं कर सकता और न ही उसे दूसरों को दे सकता है। ऐसा करना कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है और आप उसके खिलाफ अदालत जा सकते हैं।
. इसी तरह अगर आप किसी और का फोटो उसकी लिखित मंजूरी के बिना अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट करते हैं तो वह साइबर क्राइम है। गूगल इमेज या दूसरी इमेज होस्टिंग वेबसाइटों से अपनी पसंद का कोई फोटो लेकर उसे अपने ब्लॉगए सोशल नेटवर्किंग ठिकानेए वेबसाइट या पत्र.पत्रिका में इस्तेमाल करना भी उसी कैटिगरी में आता है।
. अगर कोई शख्स अपनी रचना को लेकर ज्यादा ही गंभीर होए तो यह छोटी सी चोरी आपको भारी पड़ सकती है। जिस गूगल के जरिये आपने वह लेख फोटो या विडियो ढूंढा है उसी के जरिये आपकी चोरी भी पकड़ी जा सकती है।
चाइल्ड पॉर्नोग्रफी देखना
. अगर आप जाने या अनजाने अपने इंटरनेट कनेक्शन के जरिये चाइल्ड पॉर्नोग्रफी ;बच्चों के अश्लील चित्र विडियो लेख आदि देखते हैं तो वह साइबर क्राइम है।
. आपने ऐसी किसी सामग्री को अपने किसी दोस्त को फॉरवर्ड कर दिया तो आप एक और साइबर क्राइम कर चुके हैं।
. 18 साल से कम उम्र वालों से संबंधित अश्लील सामग्री देखना इंटरनेट से भेजना और सहेजना साइबर क्राइम है।
. इन्हें न खुद देखें न किसी को फॉरवर्ड करें।
. अगर कोई अपराधी आपके इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करते हुए साइबर क्राइम करता है तो पुलिस उसे भले ही न ढूंढ पाएए आप तक जरूर पहुंच जाएगी और नतीजे भुगतने होंगे आपको।
. अगर वाई.फाई इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं तो उसे पासवर्ड प्रोटेक्ट करना और एनक्रिप्शन का इस्तेमाल करना न भूलें।
किसी का अकाउंट खोलना
. कुछ लोग अपने दोस्तों और साथियों के ईमेल अकाउंट फेसबुक वगैरह का पासवर्ड ढूंढने की कोशिश करते हैं और कभी.कभी सफल भी हो जाते हैं। हो सकता है आप महज मौज.मस्ती या मजाक के लिए ऐसा कर रहे हों लेकिन अगर आप किसी का पासवर्ड हासिल करने के बाद उसके खाते में लॉग.इन करते हैं तो आप साइबर क्राइम कर रहे हैं।
. ऐसा तब भी होता है जब किसी ने आप पर भरोसा करके आपको अपना पासवर्ड बताया हो। यह खाता ईमेलए सोशल नेटवर्किंग ब्लॉगए वेबसाइट ऑनलाइन स्टोरेज सविर्सए ई.कॉमर्स साइटए इंटरनेट.बैंकिंग जैसा हो सकता है।
. किसी की प्राइवेसी में सेंध लगाने पर आप डेटा प्रोटेक्शन कानून के साथ.साथ सूचना प्रौद्योगिकी कानून 2000 की धारा 72 के तहत दोषी करार दिए जा सकते हैं।
. किसी का पासवर्ड चुराकर उसका अकाउंट खोलने की कोशिश न करें। साथ ही अगर कोई साथी कहे कि मेरा ईमेल खोलकर देख लेनाए यह मेरा पासवर्ड यह हैए तो उससे माफी मांग लेने में ही भलाई है।
कुछ और साइबर क्राइम
. साइबर स्क्वैटिंग रू किसी मशहूर ब्रैंड कंपनी संगठन इंसान आदि के नाम से जुड़ा डोमेन नेम अनधिकृत रूप से अपने नाम से बुक करवा लेना।
. ऑनलाइन मानहानि रू अपने ब्लॉग वेबसाइट सोशल नेटवर्किंग ठिकाने या दूसरे इंटरनेट ठिकाने पर किसी के बारे में अपमानजनक या अश्लील टिप्पणी करना।
. कारोबारी डेटा रू किसी ग्राहक द्वारा मुहैया कराए जाने वाले गोपनीय कारोबारी डेटा की कॉपी बनाकर अपने पास रखना।
. वेबसाइट डोमेन नेम पर कब्जा रू भारत में कई वेब डिवेलपमेंट कंपनियां ऐसा करने की दोषी पाई गई हैं। अपने ग्राहकों के लिए डोमेन नेम बुक करातेए वेब होस्टिंग स्पेस लेते और इंटरनेट सेवा मुहैया कराते समय वे उनका सबसे खास यूजरनेम और पासवर्ड अपने कब्जे में रख लेते हैं और फिर उसी के दम पर ग्राहकों को तंग करते हैं।
. डिजाइन की चोरी रू किसी वेबसाइटए ब्लॉगए ई.बुक आदि की बिना मंजूरी हू.ब.हू नकल कर लेना। किसी की टेंप्लेट को अनधिकृत रूप से इस्तेमाल कर लेना।
इनका कथन - 
खाता खोलना कोई जुर्म नहीं है, हॉ स्वीकृत लेना आवश्यक है। अगर गलत हो रहा है तो संबधित अधिकारी से शिकायत कर अगली कार्यवाही की जा सकती है।

                                                                                                            ।। आबिद खान, एसपी, सीधी ।।

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर