आरटीओ की वसूली से बचने भाग रहे ट्रक ने पिता और 4 बच्चों को कुचला

482 By 7newsindia.in Sun, Sep 24th 2017 / 13:18:57 कानून-अपराध     

रीवा। शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अजगरहा बाइपास में शनिवार दोपहर परिवहन विभाग की वसूली से बचने भाग रहे मिनी ट्रक (यूपी71टी7960) चालक ने स्कूल से घर लौट रहे पिता सहित उसके चार बच्चों को कुचल दिया। इस वीभत्स हादसे में अजगरहा निवासी जीतेन्द्र सिंह (30) और उनकी पुत्री शगुन सिंह (9), पुत्री पलक उर्फ बेबी (6) सहित पुत्र अवध सिंह (7) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुत्री संगीता सिंह (5) की हालत गंभीर बनी हुई है। संगीता को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस हृदय विदारक घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाइपास पर जाम लगा दिया और परिवहन विभाग के अधिकारी व ट्रक चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरतारी मृतक परिवार को उचित मुआवजा राशि

  3 बच्चों और पिता की मौत, एक की हालत गंभीर आक्रोशित ग्रामीणों ने 5 घंटे तक जाम रखा हाइवे

दिलाने की मांग पर अड़ गए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शिवकुमार सिंह, सीएसपी भरत दुबे शहर व आसपास के थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया। दिनभर चले मान-मनौव्वल के बाद मौके पर पहुंचीं कलेटर प्रीति मैथिल व एसपी ललित शायवार ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए पीडि़त परिवार को सांत्वना दी और तत्काल सहायता राशि के रूप में प्रत्येक मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने मुयमंत्री सहायता कोष व अन्य मदों से सहायता दिलाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। कलेटर व एसपी की समझाइश के बाद शाम तकरीबन पांच बजे लोगों ने जाम खोला। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर