जन्मदिन मनाएं न मनाएं झूठी सहानुभूति नहीं लें : श्रीनिवास तिवारी

1054 By 7newsindia.in Sun, Sep 24th 2017 / 14:50:40 मध्य प्रदेश     
रीवा।  लगता है कांग्रेस के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गुटबाजी फिर चरम पर है। विंध्य के दो बड़े कांग्रेस नेताओं के बीच जिस तरह का द्वंद्व सामने आया, उससे लगता है कि विंध्य में कांगे्रस दो फांको में फिर बंट गई है। शनिवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी परोक्ष रूप से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने नाम तो नहीं लिया लेकिन जिस तरह से इशारों में कहा है, उससे साफ है कि वह अजय सिंह राहुल को ही टारगेट किये हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से 
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का नेता प्रतिपक्ष पर तीखा प्रहार फिर सामने आई गुटबाजी
Related imageImage result for पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी, अजय सिंह राहुल 
श्रीनिवास तिवारी ने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस में अपने आपको बहुत बड़े नेता के रूप में प्रदर्शित करना चाहते हैं। कभी कहेंगे कि किसानों के लिए हम अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। कभी अपने आपको बड़ा नेता प्रदर्शित करने के लिए सगूफों से भरा समाचार छपवाते रहते हैं। बड़े नेता के रूप में ऐसा कहना कि किसानों के ऊपर जो अत्याचार हुआ है, इस कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। कोई जन्मदिन अपना मनाए या न मनाए यह उसका निजी मामला है, लेकिन झूंठी सहानुभूति बटोरना ठीक नहीं है। इस प्रकार की सहानुभूति स्थाई नहीं होती है।
Photo

अपने जेब में रखें टिकट देने का अधिकार 
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने राहुल की ओर इशारा करते हुए कहा कि अभी फिर से टिकट देने संबंधी एक बयान जारी हुआ है, इस बयान को पढ़कर आश्चर्य हुआ है क्योंकि यह बयान ऐसा लगता है कि पूरी ताकत एवं अधिकार इन्हीं को मिल गया है, अगर ऐसा अधिकार मिल भी गया है तो इसे अपने जेब के अंदर रखना ही अच्छा होगा इस प्रकार का बयान पूरे प्रदेश को अपने कब्जे में रखने का प्रयास है, इस प्रकार के दम से राजनीति नहीं चल सकती है कुछ-कुछ पूर्ण विराम लगाना पड़ता है 

किसान पर्व में भी नहीं आए थे नेता प्रतिपक्ष 
पद्मधर पार्क में 17 सितंबर को श्रीनिवास तिवारी जी के जन्मदिन पर आयोजित किसान स्वाभिमान पर्व पर भी अजय सिंह राहुल नहीं आए थे, राहुल के न आने से दोनों के बीच में अनबन के कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन मामला इतना बढ़ गया है इसका अंदाजा नहीं था,  उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी नेता प्रतिपक्ष के पिता थे उनके और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के बीच गुटीय मतभेद था, यहां तक कि पूरे विन्ध्य की कांग्रेस 2 फाको में थी कुछ समय से दोनों नेता एक दूसरे के कार्यक्रमों में पहुंचने लगे थे जिस से ऐसा लगता था कि अब सभी गुटीय मतभेद कम हो गए हैं लेकिन श्रीनिवास तिवारी के इस बयान से विन्ध्य में कांग्रेस की घुटी राजनीति को फिर हवा दे दी है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर