पुलिस को लेकर मनचले से मिलने पहुंची छात्रा, फोन पर कर रहा था ब्लेकमेल, युवक को किया गिरप्तार

426 By 7newsindia.in Tue, Sep 26th 2017 / 14:31:14 कानून-अपराध     

रीवा। अक्सर लड़कियां घर से स्कूल-कॉलेज जाते समय मनचलों और सिरफिरों द्वारा कसने वाले तंज का शिकार होती हैं। लेकिन ज्यादातर लड़कियां उनके तंज को तवज्जो नहीं देतीं, जिसके चलते मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। यदि लड़कियां समझदारी से इनको सबक सिखाना शुरू कर दें तो छेड़छाड़ की घटनाओं में कमी आ सकती है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सिविल लाइन थाने में उस वक्त प्रकाश में आया, जब परेशान होकर बार-बार फोन पर मिलने के लिये बुला रहे मनचले के पास एक लडकी पुलिस के साथ पहुंच गई। फिर क्या था, छात्रा के साथ पुलिस को देखते ही मनचले युवक के होश उड़ गए। पुलिस युवक को पकडकर सीधे थाने ले गई और छात्रा की शिकायत पर उसके विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा बीते पांच दिनों से एक मनचले से परेशान थी। छात्रा ने बताया कि वह मूलतरू सीधी जिले की रहने वाली है और रीवा शहर में रहकर पढ़ाई कर रही है। बीते दिवस वह मोबाइल खरीदने शिल्पी ह्रश्वलाजा गई थी, जहां शफीक नामक युवक से उसकी मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद शफीक छात्रा के पीछे पड़ गया और वह कॉलेज, कोचिंग जाते समय उसका पीछा करने लगा। छात्रा द्वारा विरोध करने पर युवक उसके घर तक पहुंच गया और उसके भाई को मारने की धमकी दी। युवक से तंग आकर छात्रा का घर से कॉलेज और कोचिंग जाना दूभर हो गया। सोमवार सुबह आरोपी युवक ने छात्रा को फोन कर उसे मिलने के लिये बुलाया, जिस पर छात्रा सीधे थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाते हुये आरोपी से मिलने पुलिस के साथ जा पहुंची। छात्रा के साथ पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा। छात्रा के साथ हुई इस घटना में उसके सहयोग के लिये कॉलेज के दर्जनभर से अधिक छात्र एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और आरोपी युवक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर