चाकघाट में पौधरोपण घोटाला: पौधों की मिट्टी और खाद भी खा गए अधिकारी

434 By 7newsindia.in Tue, Sep 26th 2017 / 14:32:28 कानून-अपराध     

रीवा। चाकघाट पौधरोपण में लाखों का घोटाला हुआ। मामले की शिकायत पर बैठी जांच में सारी पोल खुल गई। जांच के बाद सीसीएफ ने मामले में दोषी दो कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए सस्पेंड कर दिया है। वहीं रेंजर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मिली जानकारी के अनुसार पौधरोपण के तहत चाकघाट के कक्ष क्रमांक 279 ग्राम महेवा में 50 हजार पौधे लगाने थे। रेंजर प्रदीप खरे की देखरेख में पौधे तो लगाए गए, लेकिन खाद और मिट्टी में हेरफेर कर दिया गया। 10 लाख के प्रोजेक्ट में लाखों का वारा न्यारा किया गया। इस फर्जीवाड़े की शिकायत शासन व सीसीएफ से की गई। मामले में सीसीएफ ने जांच बैठा दी। उप वनमंडलाधिकारी एसपी सिंह गहरवार ने मामले की जांच की। गहरवार ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट सीसीएफ को सौंप दी गई है। जिसमें बताया गया है कि पौधे तो लगाए गए, लेकिन मिट्टी और खाद नहीं खरीदा गया। स्थानीय मिट्टी पौधों में डाली गई। खाद का उपयोग नहीं हुआ। वहीं फेसिंग आदि में भी कारस्तानी की गई। जांच रिपोर्ट में लाखों रुपए के हेरफेर की बात दर्ज की गई। रिपोर्ट के आधार पर सीसीएफ ने चाकघाट के बीट गार्ड देशराज जाटव, डिह्रश्वटी रेंजर बुद्धसेन कुशवाहा को निलंबित कर दिया। वहीं रेंजर प्रदीप खरे को रिकवरी नोटिस जारी किया गया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर