हर्षोल्लास एवं उल्लास के साथ मनाया गया दशहरा
सीधी। जिले मे दशहरा का पर्व धूम धाम से मनाया गया नगरीय क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीणों ने भी अहंकारी रावण की प्रतिमाओं को दहन कर विजय पर्व मनाया है वही रखी गई आदि शक्ति जगतजननी की प्रतिमाओं को नौ दिवसीय पूजा अर्चना के बाद सोन नही के पवित्र जल मे प्रवाहित कर दी गई है। इस दौरान प्रशासनिक तौर पर सुरक्षा के कड़े प्रवंध किये थे चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस के जबाव हर परिस्थितियों से निपटने के निगाहे जमाये हुए तो दशहरे पर मारे जाने वाले बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को जलाने को लेकर एक वारगी नगर पालिका व पुलिस प्रशासन आमने सामने आ गये थे नगर पालिका ने जहां पुलिस की आयोजित होने वाली बैठकों मे नही बुलाए जाने को लेकर नाराज था तो रामलीला कमेटी भी इसी को लेकर तेवर तीखे किये हुए था एक वारगी तो कमेटी ने रावण के पुतले नही जलाने को कह दिया था जिसको लेकर पुलिस के हाथ पंाव फूल गये थे बाद सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल व नगर पालिका अध्यक्ष के समझाइस के बाद कमेटी रामलीला करने रावण बध करने को तैयार हुआ देर रात 8रू30 बजे के आस पास विधायक पहुंचे और नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू से राम की पूजा अर्चना कराने के रामलीला का मंचन शुरू कराया इस दौरान विधयक व नगर पालिका अध्यक्ष ने दशहरे पर अपने अपने विचार भी ब्यक्त किये तो रात 10 बजे के आस पास रावण बध कर कर दशहरा का पर्व मनाया गया। विधायक केदार नाथ शुक्ल ने बताया कि हिन्दू धर्म में दशहरा अथवा विजय दशमी का बहुत ही का महत्त्व है यह दिन बुराई पर अच्छाई झूठ पर सच्चाई की विजय का प्रतीक है प्रत्येक वर्ष आश्विन मास की दशमी तिथि पर यह अत्यंत शुभ पर्व पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास से मनाया जाता है दशहरा नाम संस्कृत भाषा से उत्पन्न हुआ है जिसे विच्छेद करने से बनता है दशा यानि दस एवं हारा यानी हार जिसका अर्थ है दस सर वाले रावण की हार विजय दशमी का अर्थ है हिन्दू पंचांग की दशमी तिथि पर बुराई पर सच्चाई की विजय पौराणिक कथाओं के अनुसार जब श्रीराम 14 वर्षों के वनवास में अपना जीवन यापन कर रहे थे तो लंकापति रावण ने उनकी पत्नी माता सीता का अपहरण कर उन्हें लंका की अशोक वाटिका में बंदी बना कर रखा लिया था श्रीराम ने अपने अनुज लक्ष्मण भक्त हनुमान और सुग्रीव जामवंत आदि से संपन्न वानर सेना के साथ रावण की सेना से लंका में ही पूरे नौ दिनों तक युद्ध लड़ा मान्यता है कि उस समय प्रभु राम ने देवी माँ की उपासना करी और उनके आशीर्वाद से आश्विन मास की दशमी तिथि पर अहंकारी रावण का वध किया एक और कथा के अनुसार असुरों के राजा महिषासुर ने देवों को पराजित कर इन्द्रलोक और समस्त पृथ्वी पर अपना वर्चस्व कायम कर दिया था चूंकि ब्रह्मदेव के वरदान से महिषासुर को ना ही कोई पुरुषए ना कोई देव यहाँ तक कि स्वयं त्रिदेव यानि ब्रह्मा विष्णु महेश भी उसका वध नहीं कर सकते थे ऐसे में त्रिदेवों के साथ मिलकर सभी देवों ने अपनी शक्तियों से देवी महालक्ष्मी की उत्पत्ति की तत्पश्चात देवी माँ ने महिषासुर के साथ उनकी सेना का वध कर देवों को पुनरू स्वर्गलोक का अधिकार दिलवाया और समस्त विश्व को महिषासुर के आतंक से मुक्त करवाया माँ की इस विजय को ही विजय दशमी के नाम से मनाया जाता है देवी महालक्ष्मी का रूद्ररूप को माँ दुर्गा के नाम से प्रख्यात हुआ। जिले वासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए विधायक ने कहा कि इस उत्सव पर हमें कोई संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे उत्सव खेतण्खलिहान से जुड़े हैं। साथ ही कहा कि ये उत्सव सिर्फ मनोरंजन नहींए बल्कि कोई मकसद बनना चाहिए। विधायक ने कहा कि इस उत्सव पर हमें भी प्रभु राम की तरह कोई संकल्प लेना चाहिए।
चुरहट रामपुर नैकिन मे भी मारा गया रावण
दशहरे के त्यौहार पर रावण के पुतले को जलाने के लिये नगर पंचायत चुरहट मे अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा पटेल के निर्देशन पुतला तैयार किया गया जो रात आठ बजे के आसपास दहन कर त्यौहार मनाया तो रामपुर नैकिन के नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इदिरा विश्वकर्मा ने 50 फिट के रावण का दहन कराया है। इस दौरान आम लोगों से पुतला दहन के बजाय मन के रावण को मारने का आह्वान किया है।
भारत रक्षा मंच ने की शस्त्र पूजा
आदिशक्ति मां दुर्गा को देवताओं ने शस्त्र प्रदान किया जिससे मां ने अहंकारी अत्याचारी राक्षसों का वध किया। हिंदू धर्म के जीवन शैली में शस्त्रों और शास्त्रों का महत्वपूर्ण स्थान है बिना शास्त्र और शस्त्र के हिंदू धर्म की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। जब जब धर्म और देश में कोई संकट आया है तो हमारे शास्त्रों और सस्त्रो की मदद से हम धर्म और देश दोनों की रक्षा करने में सक्षम रहे है। दोनों हमें आत्मविश्वास और संबल प्रदान करते हैं जिसके कारण हम बड़े से बड़े संकट और शत्रुओं का सामना कर पाते हैं इसलिए हर हिंदू को अपने घर में शास्त्र और शस्त्र आवश्यक रूप से रखना चाहिए ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत रक्षा मंच जिला इकाई सीधी ने शस्त्र पूजन का आयोजन वार्ड नंबर 21 नई गल्ला मंडी के पास शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा के पंडाल में किया । शस्त्र पूजन में भारी जन जन समुदाय शामिल हुआ । मुख्य रूप से भारत रक्षा मंच के प्रांत संयोजक सुशील शर्मा जिला संयोजक अभय राज योगी जिले के उपाध्यक्ष जय भारत सिंह शिव करण सिंह डाँ बृजेश सिंह जिला कोषाध्यक्ष हरीश अवधिया नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा सहित मंच के सभी साथी उपस्थित रहे।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë