पुलिस ने दिखाई मेहरबानी : उत्पाती युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने थाने से छोड़ा

583 By 7newsindia.in Mon, Oct 2nd 2017 / 09:50:55 कानून-अपराध     

रीवा। दशहरा समारोह के दौरान उत्पात मचाने वाले चार युवकों पर सिविल लाइन पुलिस ने मेहरबानी दिखा दी। छोटे से छोटे मामलों में पकड़ कर थाना लाने वालों के खिलाफ 151 की कार्रवाई और मेडिकल परीक्षण कराने वाली पुलिस ने इस बार बिना किसी कार्रवाई के चारों युवकों को थाने से छोड़ दिया। चर्चा है कि इस मामले में खाकी ने खाकी का साथ दिया है। वहीं, चर्चा यह भी है कि थाने में पदस्थ एक मुश्ंाी द्वारा लेनदेन भी किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात दशहरा समारोह के दौरान मुय कार्यक्रम स्थल एनसीसी मैदान में रावण वध के ठीक पहले नशे में धुत करीब 4 युवकों ने प्रांगण के

 चर्चा में थाने के मुंशी 

सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले में थाने में पदस्थ टीआई के खास मुंशी ने बिचौलिए का काम किया है बताया गया है कि मेडिकल नहीं कराने और बिना कार्यवाही छोड़ने के एवज में मुंशी द्वारा चारों युवकों के परिजनों से लेनदेन किया गया है वही थाना प्रभारी ने 4 युवकों में दो को थाने लाये जाने की बात कही है जो संदेहस्पद है । 

.........................................................................................................................

               दो युवकों को कार्यक्रम स्थल से थाने लाया गया था, जिनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं बनती है इसलिए थाने से छोड़ दिया गया है ।

              अरुण सोनी ,थाना प्रभारी, सिविल लाइन 

 

 अंदर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान पत्थर से कुछ गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ का प्रयास भी किया गया। सूचना पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस चारों युवकों को पकड़कर थाने ले आई और लॉकअप के अंदर कर दिया, लेकिन रविवार दोपहर चारों युवक बिना किसी कार्रवाई के थाने से छोड़ दिए गए।

 

 

पुलिसकर्मी का पुत्र था शामिल

बताया गया है कि चारों युवकों में एक पुलिसकर्मी का पुत्र भी शामिल था, जिसके पिता रामपुर बघेलान थाने में एएसआई हैं और पुलिस की दरियादिली इन्हीं के कारण दिखी है।

 

 

 

 

 

सौ. जागरण....

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर