ज्योतिरादित्य ओर यशोधरा राजे सिंधिया मंच पर साथ आये, भावुक क्षणों में किया प्रतिमा का लोकार्पण
ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
प्रदेश की राजनीतिक इतिहास के लिए सोमवार का दिन महत्वपूर्ण रहा,क्योंकि राजनीति के दो धुरंधर गुना एवं शिवपुरी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मप्र सरकार की केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एक मंच पर एक साथ आए। मौका था कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण का,जिसे परिवार का कार्यक्रम बताते हुए नेताओं ने भावुक उद्बोधन दिए। मंच पर माहौल कुछ इस तरह का बना कि फिर वहां न कांग्रेस रही न भाजपा। इस दौरान सांसद सिंधिया ने कहा कि आज मेरे पिता की प्रतिमा का अनावरण हुआ और अब दादी (राजमाता विजयाराजे सिंधिया) की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम ऐसे ही माहौल में होगा।
मंच पर पिछोर विधायक केपी सिंह,पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, रामनिवास रावत, बृजराज सिंह चौहान,नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा और जनपद अध्यक्ष पारम रावत सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे। सोमवार की शाम 4 बजे मंच पर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पहुंच गईं,जबकि लगभग 15 मिनिट बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लाव-लश्कर के साथ पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही सांसद सिंधिया ने अपनी बुआ को झुक कर हाथ से नमस्कार की मुद्रा करते हुए अभिवादन किया। इसके बाद बुआ-भतीजे मंच से उतरकर माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे।
केपी ने सुनाए माधवराव सिंधिया के संस्मरण पिछोर विधायक केपी सिंह ने कैलासवासी माधवराव सिंधिया के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि जब मैं छात्र राजनीति में था,तब पहली बार बॉम्बे कोठी में मेरी पहली मुलाकात उनसे हुई। वर्ष 1993 में जब मुझे पहली बार पिछोर विधानसभा से टिकट दिया। तब मैंने माधवराव सिंधिया से कहा कि मुझे पिछोर में तो कुछ लोग जानते हैं,लेकिन खनियांधाना में मेरी कोई तैयारी नहीं है।तब उन्होंने मुझे एक चिट्ठी लिखकर देते हुए कहा कि इसे ले जाओ,खनियांधाना में आपकी तैयारी हो जाएगी। केपी सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण हुआ, इसी तरह किसी चौराहे पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा भी लगाई जानी चाहिए।
जनसेवक थे मेरे पिता: ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उद्बोधन की शुरुआत में कहा कि मेरी आत्या (बुआ) व मेरे परिवार के सदस्यों,आज मेरे पिता की प्रतिमा का अनावरण उनकी प्रिय नगरी शिवपुरी में हो रहा है।मैं इसके लिए नगरपालिका परिषद शिवपुरी को धन्यवाद देता हूं।मेरे पिता के आदर्श आखिरी सांस तक मेरे साथ रहेंगे। क्योंकि मेरे पिता ने राजनीति को माध्यम बनाकर जनसेवा की और उनकी पहचान एक जनसेवक के रूप में रही।मेरी दादी व पिता के समय में राजनीति ऐसी हुआ करती थी कि लोगों के बीच रिश्ते बांधे जाते थे,लेकिन आज का राजनीतिक वातावरण धूमिल होता जा रहा है।
आज भाजपा व कांग्रेश दोनों ही दलों के लोग यहां मौजूद हैं आज महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का दिन मेरे पिता की प्रतिमा के अनावरण के लिए चुना यह अविस्मरणीय है। मेरा मानना है कि चुनाव के समय तक तो हम प्रतिद्वंदी हो सकते हैं, लेकिन परिणाम आने के बाद सभी को मिलकर विकास की बात करना चाहिए।सांसद सिंधिया ने कहा कि मैंने तो नपाध्यक्ष से कहा था कि दादी व पिता की प्रतिमा लगाई जाए।अगला कार्यक्रम मेरी दादी की प्रतिमा के अनावरण का होगा,जिसमें इसी तरह मिलेंगे तथा शिवपुरी का विकास करेंगे।
जब भावुक हुईं यशोधरा राजे केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सांसद सिंधिया को आदरणीय भतीजे संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरे भाई की प्रतिमा का अनावरण हुआ है।वो न केवल पार्टी व परिवार बल्कि भाई होने के नाते मेरा भी नेतृत्व करते थे।आप लोगों को आश्चर्य होगा कि मेरी मां जब राजनीति में आईं तो गुना लोकसभा सीट से उन्होंने पहला व आखिरी चुनाव लड़ा। वहीं मेरे भाई साहब ने भी पहला व आखिरी चुनाव गुना लोकसभा सीट से ही लड़ा। यह इत्तिफाक ही है कि मां-बेटा दोनों ही अपना पहला व आखिरी चुनाव एक ही सीट से लड़े। यशोधरा ने भावुक होते हुए कहा कि जब राजनैतिक मतभेदों ने मां-बेटे के रास्ते अलग-अलग कर दिए,तो भगवान ने दोनों को एक ही रास्ते से बुला लिया।आज वो ऊपर से अपने लोगों को देख रहे हैं। ऐसी ही प्रतिमा मेरी मां की भी लगाई जाएगी क्योंकि जहां बेटा है तो वहां मां भी वह दोनों दूर नहीं रह सकते।
Similar Post You May Like
-
रीवा । पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजमणि पटेल को कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकित
रीवा। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए भेजे जाने वाले नामों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने गहन परीक्षण किया और नामों का ऐलान भी कर दिया। लंबे अर्से के बाद राज्यसभा में विंध्य &
-
भाजपा के पूर्व विधायक एवं रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा ने दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन की
भाजपा के पूर्व विधायक एवं रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा ने दिल्ली में AICC महासचिव दीपक बाबरिया एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वा
-
एमपी उपचुनाव: अथिति देवों भव: ज्योतिरादित्य सिंधिया
सर्वेश त्यागीग्वालियर । दीवारों पर लिखे 'अबकी बार सिंधिया सरकार' पर सीएम शिवराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि 'सिंधिया, सीएम प्रोजेक्ट होने के लिए काफी व्याकुल हैं।' ज्योतिरा
-
नन्दू भैया को दिमाग की बीमारी है, उन्हें मनोवैज्ञानिक से मिलना चाहिए : कांग्रेस अध्यक्ष
सर्वेश त्यागीअशोकनगर। अशोकनगर के मुंगावली में हो रहे चुनावों में अब एक दूसरे पर छींटाकशी का दौर शुरू हो गया है। एक दूसरे पर अब भद्दे कमेंट करने में भी नहीं चूक रहे हैं। दो द
-
ओलावृष्टि पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ने कहा, हनुमान चालीसा पढ़ने से किसानों को राहत मिलेगी.......
एक वीडियो में पूर्व भाजपा विधायक रमेश सक्सेना कथित तौर पर किसानों को यह सुझाव देते नज़र आए थे, जिसका मध्य प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने समर्थन किया है. भो
-
श्रीयुत के नाम पर हो हवाई पट्टी और कॉलेज चौराहे पर लगे प्रतिमा: राज प्रकाश
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से की मुलाक़ात, मिला समर्थन व प्रशंसा, "श्रीयुत सम्मान संघर्ष अभियान" चलाकर श्री मिश्र जुटा रहे हैं जन समर्थन मतदाता कल्याण संगठन के अध्यक्ष &
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमहिया पहुंचे, श्रीनिवास तिवारी को दी श्रद्धांजलि
रीवा. विन्ध्य के शेर कहे जाने वाले दमदार नेता आज इस दुनिया मे नही रहा। उनके चले जाने से विन्ध्य सहित पूरा प्रदेश अकेला से महसूस कर रहा है। मुख्यमंत्री ने दी श्रधांजलि मध्य
-
भाजपा पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री सिंधिया, मुख्यमंत्री झूठ की राजनीति करते है
शिवपुरी/ सर्वेश त्यागीउपचुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है| आरोप प्रत्यारोप से रोजाना राजनीति में गर्माहट बनी हुई है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क
-
कांग्रेस समर्थित मनगवां नपं अध्यक्ष : नहीं रास आ रही कांग्रेस...बीजेपी में शामिल हो सकती हैं सीता देवी साकेत ?
कांग्रेस से समर्थित नगर पंचायत मनगवां की अध्यक्ष हैं सीता देवी, बीजेपी में शामिल हुई तो 2018 में विधानसभा मनगवां से विधानसभा प्रत्याशी की होंगी प्रबल दावेदार रीवा । कांग्रे
-
किसान स्वाभिमान सम्मेलन में बोले नेता प्रतिपक्ष, महिला अपराध में प्रदेश नम्बर वन और प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने को महिलाओ के भाई एवं बच्चियो का मामा कहते
किसान स्वाभिमान सम्मेलन में बोले नेता प्रतिपक्ष, महिला अपराध में प्रदेश नम्बर वन पर और प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने को महिलाओ के भाई एवं बच्चियो का मामा कहते.....लानत है सीधी