MP : पुलिस की लाचार कानून व्यवस्था से व्यथित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

530 By 7newsindia.in Wed, Oct 4th 2017 / 10:51:21 कानून-अपराध     

रीवा ।  मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस की लाचार व्यवस्था के कारण एक 55 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, महिला ने 2 दिन पूर्व चुरहटा थाने में एक शिकायती आवेदन दिया था कि शराब कंपनी के कुछ लोगों ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया व प्रधानमंत्री आवास योजना के 40 हजार रूपये ले गए,  40 हजार रुपए ले जाने के कारण महिला काफी परेशान थी, महिला की शिकायत के बाद भी चुरहटा थाना पुलिस

 

  • 55 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • शराब कम्पनी के कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप
  • महिला के परिजनों ने शव रखकर नेशनल हाइवे पर लगाया जाम
  • मौके पर पुलिस बल पहुंचा
  • चोरहटा थाना क्षेत्र के चोरहटा का मामला
  • परिजनों का आरोप... शराब कंपनी के कर्मचारी 2 दिन पूर्व घर में घुसे थे
  • शराब पकड़ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना का 40 हजार रुपए ले गए
  • जिससे व्यथित होकर महिला ने की आत्महत्या
  • थाने में दो दिन पूर्व दर्ज की थी शिकायत
  • पुलिस ने दारू ठेकेदारो के दबाव में नही की कोई कार्यवाई

 

ने कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि ठेकेदारों से ही सांठगांठ कर मामले को रफादफा करने में लगे हुए थे, मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस प्रशासन की लाचार कानून व्यवस्था के खिलाफ महिला का शव रखकर नेशनल हाईवे में जाम लगा दिया है और शराब कंपनी के गुर्गो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं, मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच चुका है जो मृतक के परिजनों व जाम लगाने वाले स्थानीय ग्रामीणों को हटाने का प्रयास कर रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभी हाईवे जाम बताया गया है ।



7newsindia

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर