मद्यनिषेध सप्ताह में कन्या महाविद्यालय सीधी में आयोजित किया गये कार्यक्रम

500 By 7newsindia.in Wed, Oct 4th 2017 / 20:04:31 मध्य प्रदेश     

शा. कन्या महाविद्यालय सीधी में मद्यनिषेध सप्ताह दिनांक 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये गये ।  स्वच्छता कार्यक्रम जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. आशा गुप्ता के निर्देशन में सभी प्राध्यापक अतिथि विद्वान कार्यालयीन कर्मचारी तथा छात्राओं द्वारा सामूहिक रुप से अपने-अपने विभागों तथा महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई । म.प्र. शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन संचालनालय के आदेशानुसार निर्धारित प्रपत्र में प्राचार्य डाॅ. आशा गुप्ता के द्वारा संकल्प-पत्र तथा सपथ -पत्र का वाचन किया गया तदुपरांत सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं छात्राओं ने पुनर्वाचन किया । निर्धारित प्रपत्र में उपस्थित सभी महाविद्यालयीन परिवार ने प्राचार्य के समक्ष संकल्प एवं शपथ पत्र में हस्ताक्षर कियें । प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में नषीली वस्तुओं के सेवन का सामाजिक, आर्थिक तथा व्यक्तिगत जीवन पर पडने वाले दुषप्रभाव का उल्लेख किया एवं छात्राओं को नषा से समाज को बचाने के लिए आंदोलनरत होकर जागरुक करना तथा उन्होनें आगे कहाकि सपथ लेने का तात्पर्य है कि हम जीवन में इन बातो को आत्मासात करें उसी के अनुरुप कार्य भी करें । समाज, परिवार एवं देष को नशामुक्त करने में सहयोग प्रदान करें ।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुरेन्द्र सिंह चैहान द्वारा किया गया जिसमें डाॅ. सुषमा श्रीवास्तव, डाॅ. एच.डी. गुप्ता, श्री अजय सिंह चैहान, डाॅ. सत्येन्द्र उपाध्याय, डाॅ. राजेश साहू, श्री पुष्पेन्द्र तिवारी, डाॅ. सनत तिवारी , समस्त अतिथि विद्वान जनभागीदारी समिति, मान सिंह, संतोष सिंह, आर.पी. वैश, सुखसेन सूटियां, चन्दा सिंह के अतिरिक्त छात्राएं उपस्थित रहीं ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर