पदोन्नति में आरक्षण को लेकर सपाक्स द्वारा सांसद को सौंपा ज्ञापन

441 By 7newsindia.in Fri, Oct 6th 2017 / 18:40:12 मध्य प्रदेश     

सीधी! सामान्य पिछड़ा एवं अल्प संख्यक अधिकारी कर्मचारी संस्था (सपाक्स) सीधी द्वारा प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण को लेकर बने गतिरोध एवं इस सम्बन्ध में प्रस्तावित संविधान संशोधन समाप्त किये जाने हेतु सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक के नाम सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा दिनांक 30 अप्रैल 2016 के अपने निर्णय से म0प्र0 पदोन्नति नियम 2002 अपास्त कर दिया गया है। उक्त निणर्य के विरूद्ध म0प्र0 सरकार द्वारा माननीय सर्वाेच्च न्यायालय में अपील दायर की गयी है जिसमें सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा यथास्थिति के अन्तरिम आदेश दिनांक 12 मई 2016 से पारित किया गया है। इस अन्तरिम आदेश के फलस्वरूप विगत डेढ़ वर्षाें से समस्त कर्मचारियों की पदोन्नति की प्रक्रिया बाधित है। इस अवधि में प्रदेश में हजारों शासकीय कर्मी पदोन्नति के पात्र होते हुये भी बिना पदोन्नति के ही सेवा निवृत्त हो चुके हैं।

माननीय सर्वाेच्च न्यायालय एवं अनेक प्रदेशों के उच्च न्यायालय भी पदोन्नति में आरक्षण के विभिन्न राज्यों के ऐसे नियम खारिज कर चुके हैं। म0प्र0 सरकार द्वारा एक वर्ष विशेष को खुश करने के लिये तथा उच्च न्यायालय के निर्णय को प्रभावशील करने से बचने के लिये सर्वाेच्च न्यायालय में प्रकरण की सुनवाई की पहल की बजाय हर सुनवाई टालने की कोशिश की जाती रही है। इतना ही नहीं अपितु सर्वाेच्च न्यायालय में म0प्र0 सरकार की ओर से नियुक्त शासकीय अधिवक्ताओं के अतिरिक्त अजाक्स द्वारा लगाये गये निजी वकीलों की फीस के रूप में करोड़ो रूपयों का भुगतान किया जा रहा है।

सपाक्स की ओर से प्रदेश के प्रत्येक जिले मंे अपने सांसदों को सौंपे गये ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि सर्वाेच्च न्यायालय मंे प्रकरण की सुनवाई शीघ्र कराने का प्रयास करें। देश भर के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के मंत्री, सांसद व विधायकों द्वारा प्रधानमंत्री से मिलकर संविधान संशोधन का दबाव बनाया गया है ताकि सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश को भी शून्य किया जा सके, इस पर रोक लगाने का प्रयास किया जाय। वर्तमान में शासकीय सेवा में कार्यक्रम कर्मियों में अनुसूचित जाति का प्रतिशत 15 है जो शासन द्वारा निर्धारित सीमा से दो प्रतिशत अधि है। अतः बैकलाग के नाम पर की जाने वाली भर्तियां बन्द की जावे। विभागीय पदोन्नति समिति को पाँच सदस्यीय बनाया जाय जिसमें दो सामान्य वर्ग, एक अन्य पिछड़ावर्ग, एक अनुसूचित जाति एवं एक अनुसूचित जनजाति वर्ग से हो। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्णय के अनुसार पदोन्नति हेतु मूल पद पर हुए चयन की वरिष्ठता अनुसार वरिष्ठता सूची बनायी जाकर पदोन्नतियाँ दो जावे।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से डॉ0 रजनीश तिवारी, डॉ0 डी.के. द्विवेदी, डॉ0 एम.पी. गोतम, के.के. पाण्डेय, अवधेश सिंह, पंजक कुमार शर्मा, डॉ0 शिवशंकर मिश्रा ‘सरस’, डॉ0 अरूण सिंह चौहान, अखिलेश गौतम, रनाज बहोर पाठक, अजय सिंह चौहान, अजय श्रीवास्तव, राम मोहन द्विवेदी, डी.एन. तिवारी, श्रीमती माधुरी सिंह, दिनकर पाण्डेय, सतीष सिंह, के.एल. पाठक, रामानुज पटेल, दयाशंकर पाण्डेय, अजय कुमार, पंकज निगम, अभयराज योगी, अशोक कुमार शर्मा, अखण्ड प्रताप सिंह, मनीष कुमार शुक्ला, संजय सिंह, धीरज सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, एल.पी. सिंह, चन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। सांसद महोदया द्वारा इस सम्बन्ध मंे पर्याप्त संवेदन-शीलता के साथ न्याय के पक्ष में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर