बिहार में ब्रिटिश दंपती पर हमला, दो गिरफ़्तार
बिहार में पटना ज़िले के बाढ़ तहसील में ब्रितानी दंपती के साथ लूटपाट और छेड़खानी की कोशिश करने वाले दो स्थानीय निवासियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार शाम तकरीबन सात बजे बाढ़ के पंडारक थाना क्षेत्र के दियारा इलाक़े में टेंट लगाकर आराम कर रहे मैथ्यू और उनकी पत्नी जैसी को दो स्थानीय युवकों ने हथियार दिखाकर धमकाने की कोशिश की थी.
पेशे से भूगोल के अध्यापक 28 वर्षीय मैथ्यू स्कॉटलैंड से हैं और उनकी 24 साल पत्नी जैसी किड इंग्लैंड से हैं.
बीते 27 सितंबर को दोनों हरिद्वार से हावड़ा के लिए गंगा के रास्ते अपनी नाव से निकले थे.
पांच नवंबर की देर शाम दोनों पंडारक के दियारा इलाक़े में आराम करने के लिए रुके जहां उनके साथ दो स्थानीय युवकों ने बदसुलूकी की.
बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बीबीसी को बताया, "दोनों सैलानी अपनी जान बचाकर गंगा में कूद गए और नदी पार करके काली स्थान की तरफ़ आ गए.''
उन्होंने बताया, "यहां कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की और पंडारक थाने में सूचना दी. क़रीब रात साढ़े नौ बजे के आसपास हमें ख़बर मिली और हमने तुरंत इस मामले पर कार्रवाई की."
दरअसल, विदेशी दंपती जिस टेंट में आराम कर रहे थे वो टेंट तो आरोपी युवकों ने गंगा में बहा दिया, लेकिन टेंट लगाने में इस्तेमाल होने वाली रस्सी अपने पास रख ली.
पुलिस ने इसी रस्सी के सहारे आरोपियों की पहचान की. इस मामले मे पंडारक के पैठानीचक के रहने वाले 22 साल के छोटू और उसके ही हम उम्र बिरजू को गिरफ्तार किया गया है.
इंग्लैड की जैसी ने स्थानीय लोगों को ख़ास तौर पर धन्यवाद देते हुए कहा, "इस पूरी घटना से मैं सदमे में थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने हमारी पूरी मदद की. मैं उनकी शुक्रगुजार हूं."
मनोज तिवारी भी कहते है, "महज चार घंटे में हमने इस मामले में गिरफ्तारी कर ली. इस मामले में स्थानीय लोगों की तत्परता से कोई बड़ी घटना नहीं घटी. विदेशी सैलानियों के साथ अच्छा व्यवहार और उनकी सुरक्षा हम सबकी ज़िम्मेदारी है. मुझे सुकून है कि ये जिम्मेदारी हमने अच्छे से निभाई."
हाल ही में भारत में विदेशी सैलानियों से मारपीट के कई मामले सामने आए हैं. अक्टूबर में उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले में स्विट्ज़रलैंड के एक दंपती के साथ मारपीट की गई थी.
सौ.bbc.com/hindi
Similar Post You May Like
-
बाढ़ के ए एन एस कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के दौरान चली 30 - 35 राउंड गोलियां
गौरी शंकर प्रसाद ,संवाददाता पटना : बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर दो छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और निर्दलीय खड़े प्रत्याशी ए
-
बिहारी प्रॉपर्टी डीलर को 4 गोलियां मारीं, बाइक से भाग रहे बदमाश बैरिकेड से टकराए
बिहार के गैंगस्टरों की दिल्ली बुधवार शाम दिल्ली के द्वारका इलाके में गैंगवार हुई। इसमें बिहार के पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के करीबी फिरोज अली की हत्या कर दी ग
-
चारा घोटालाः जगन्नाथ मिश्रा को दोहरा झटका, पहले पत्नी की मौत अब 5 साल की सजा
तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके जगन्नाथ मिश्रा को दूसरा बड़ा झटका लगा है। पहला झटका सोमवार को हरियाणा में लगा जब पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी का देहांत हो गया। वहीं दू
-
चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की क़ैद
विशेष सीबीआई अदालत ने क़ैद के साथ 10 लाख रुपये का ज़ुर्माना भी लगाया. रांची: रांची की एक सीबीआई अदालत ने नौ सौ पचास करोड़ रुपये के चारा घोटाला में देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रु
-
चारा घोटाला: लालू यादव समेत 10 दोषियों पर बहस पूरी, आज हो सकता है सजा का एलान
रांची.चारा घोटाला के देवघर ट्रेजरी से जुड़े केस में शनिवार को लालू प्रसाद यादव समेत 10 दोषियों की सजा का एलान हो सकता है। सीबीआई स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को लालू प्रसाद समे
-
हॉस्पिटल से मां को डिस्चार्ज कराने के लिए बच्चे ने मांगी भीख, सांसद ने की मदद....
पटना.हॉस्पिटल में भर्ती मां की छुट्टी कराने और बिल चुकाने के लिए 10 साल के कुंदन ने कई दिन तक गांव-गांव जाकर भीख मांगी। कुछ लोगों ने जब बच्चे से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ&