हॉस्पिटल से मां को डिस्चार्ज कराने के लिए बच्चे ने मांगी भीख, सांसद ने की मदद....
पटना.हॉस्पिटल में भर्ती मां की छुट्टी कराने और बिल चुकाने के लिए 10 साल के कुंदन ने कई दिन तक गांव-गांव जाकर भीख मांगी। कुछ लोगों ने जब बच्चे से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। घटना बिहार की राजधानी पटना की है, यहां के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला को करीब 13 दिन पहले भर्ती कराया गया था। फैमिली का आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें 70 हजार रुपए का बिल दिया। किसी तरह उन्होंने 50% बिल पेमेंट कर दिया। इसके बाद भी डॉक्टरों ने महिला को हॉस्पिटल से जाने की इजाजत नहीं दी। उसे कई दिन तक रोके रखा और ऑपरेशन के बाद टांके भी नहीं काटे। रविवार को मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव हॉस्पिटल पहुंचे और पुलिस को बुलाकर महिला की छुट्टी कराई।
प्रेग्नेंट महिला को 16 दिन पहले दर्द उठा था
- जानकारी के मुताबिक, महिला और उसकी फैमिली मधेपुरा के हनुमान नगर इलाके में रहती है। 16 दिन पहले उसे अचानक पेट में दर्द उठा। फैमिली उसे सहरसा के एक हॉस्पिटल में ले गई। वहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है। उन्होंने इलाज के लिए पटना जाने की बात कही।
- वहां डॉक्टर ने 5 हजार रुपए जमा करा लिए और महिला को पटना के हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया। यहां उसका ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों ने इलाज के बदले फैमिली को 70 हजार का बिल थमा दिया।
- फैमिली का आरोप है कि जब उन्होंने आधा बिल चुकाने के बाद घर जाने की बात कही, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें रोक लिया। पैसे ना देने पर महिला के टांके तक नहीं काटे। इस बीच उनका 10 साल का बेटा कुंदन पैसा जुटाने के लिए गांव-गांव जाकर भीख मांगने लगा।
बिना परमिशन के चल रहा था हॉस्पिटल
- मामले की जानकारी मिलने पर मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव रविवार को पटना पहुंचे। पुलिस और सिविल सर्जन को हॉस्पिटल बुलाकर डॉक्टरों से बात की। महिला का बकाया बिल माफ कराने के बाद उसे एम्बुलेंस से गांव भेजा गया।
- सिविल सर्जन ने जब दस्तावेजों की जांच की तो सामने आया कि हॉस्पिटल के बिना लाइसेंस और परमिशन के चल रहा था।
हॉस्पिटल ने आरोप नकारे
- उधर, हॉस्पिटल की ओनर डॉ. निशा भारती ने कहा, ''मुझे घटना की जानकारी नहीं है, कुछ दिनों से मेरी तबीयत खराब थी। महिला के पति के आरोप गलत हैं।''
- पटना पुलिस ने रविवार को हॉस्पिटल ओनर से पूछताछ की। वहीं, महिला के पति ने दावा किया है कि निशा भारती ने ही पत्नी का ऑपरेशन किया था।
सांसद ने कहा- हॉस्पिटल पर कार्रवाई हो
- सांसद पप्पू यादव ने कहा, ''बिहार की राजधानी में कई हॉस्पिटल चल रहे हैं, जिनके पास लाइसेंस नहीं है। डॉक्टर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर इलाज के नाम वसूली करते हैं। मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बदले एम्बुलेंस वाले कमीशन लेते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्स कार्रवाई होनी चाहिए।''
Similar Post You May Like
-
बाढ़ के ए एन एस कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के दौरान चली 30 - 35 राउंड गोलियां
गौरी शंकर प्रसाद ,संवाददाता पटना : बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर दो छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और निर्दलीय खड़े प्रत्याशी ए
-
बिहारी प्रॉपर्टी डीलर को 4 गोलियां मारीं, बाइक से भाग रहे बदमाश बैरिकेड से टकराए
बिहार के गैंगस्टरों की दिल्ली बुधवार शाम दिल्ली के द्वारका इलाके में गैंगवार हुई। इसमें बिहार के पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के करीबी फिरोज अली की हत्या कर दी ग
-
चारा घोटालाः जगन्नाथ मिश्रा को दोहरा झटका, पहले पत्नी की मौत अब 5 साल की सजा
तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके जगन्नाथ मिश्रा को दूसरा बड़ा झटका लगा है। पहला झटका सोमवार को हरियाणा में लगा जब पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी का देहांत हो गया। वहीं दू
-
चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की क़ैद
विशेष सीबीआई अदालत ने क़ैद के साथ 10 लाख रुपये का ज़ुर्माना भी लगाया. रांची: रांची की एक सीबीआई अदालत ने नौ सौ पचास करोड़ रुपये के चारा घोटाला में देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रु
-
चारा घोटाला: लालू यादव समेत 10 दोषियों पर बहस पूरी, आज हो सकता है सजा का एलान
रांची.चारा घोटाला के देवघर ट्रेजरी से जुड़े केस में शनिवार को लालू प्रसाद यादव समेत 10 दोषियों की सजा का एलान हो सकता है। सीबीआई स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को लालू प्रसाद समे
-
बिहार में ब्रिटिश दंपती पर हमला, दो गिरफ़्तार
बिहार में पटना ज़िले के बाढ़ तहसील में ब्रितानी दंपती के साथ लूटपाट और छेड़खानी की कोशिश करने वाले दो स्थानीय निवासियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार शाम तकरीबन सात