चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की क़ैद
विशेष सीबीआई अदालत ने क़ैद के साथ 10 लाख रुपये का ज़ुर्माना भी लगाया. रांची: रांची की एक सीबीआई अदालत ने नौ सौ पचास करोड़ रुपये के चारा घोटाला में देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद को साढ़े तीन वर्ष की कैद एवं दस लाख जुर्माने की शनिवार को सजा सुनाई.
अदालत ने लालू के दो पूर्व सहयोगियों लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा को सात वर्ष की कैद एवं बीस लाख रुपये के जुर्माने एवं बिहार के पूर्व मंत्री आरके राणा को साढ़े तीन वर्ष की कैद एवं दस लाख जुर्माने की सजा सुनाई.
फैसला आने के बाद लालू के पुत्र और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि हम लालू प्रसाद की दोषसिद्धि के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और अदालत के फैसले का अध्ययन करने के बाद अपील दायर करेंगे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, आरके राणा, जगदीश शर्मा एवं तीन वरिष्ठ पूर्व आईएएस अधिकारियों समेत 16 अभियुक्तों की सजा पर विशेष सीबीआई अदालत का फैसला शनिवार शाम साढ़े चार बजे आया. अदालत ने सजा की घोषणा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की और सभी अभियुक्तों को
बिरसामुंडा जेल में ही वीडियो लिंक से अदालत के सामने पेश कर सजा सुनाई गई.इससे पूर्व दिन में दो बजे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं राजद के दूसरे नेता आरके राणा एवं अन्य सभी आरोपियों की पेशी सजा सुनने के लिए जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करने के निर्देश दिए थे. अपने आदेश के लिए अदालत ने शाम चार बजे का समय निर्धारित किया था.
अदालत ने सजा के बिंदु पर शुक्रवार को लालू के वकीलों की बहस सुनी जिसमें उन्होंने बार बार उनकी लगभग सार वर्ष की उम्र होने और बीमार होने की दुहाई दी थी. अदालत ने एक-एक कर बाद में अन्य शेष सात अभियुक्तों की भी सजा के बिंदु पर उनकी उपस्थिति में बहस सुनी थी.
फैसला आने के बाद लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, ‘भाजपा का सीधा नियम है कि मेरे साथ आओ नहीं तो हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं. इसमें शामिल होने की बजाय मैं खुद को सामाजिक न्याय, सौहार्द और बराबरी के लिए खुशी से मरना पसंद करूंगा.’
एक अन्य ट्वीट में लालू यादव ने बिहार की जनता को संबोधित एक पत्र के साथ लिखा है, ‘आप सबों के नाम ये पत्र लिख रहा हूं और याद कर रहा हूं अन्याय और ग़ैर बराबरी के खिलाफ.’ इस पत्र में लालू यादव ने जनता को याद दिलाया है कि कैसे दलित और पिछड़े लोगों का सर उठाकर चलना अपराध था और संघर्ष के चलते कैसे स्थिति बदल गई. यह लंबा पत्र दो पेज का है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा, ‘न्यायापालिका अपना कर्तव्य निभाती है. हम सजा के फैसले का अध्ययन करके हाईकोर्ट जाएंगे और जमानत के लिए अपील करेंगे.’
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘जो लोग ऐसा माहौल बना रहे हैं कि लालू यादव डर जाएंगे, वे अब देखेंगे कि अब वे न तो डरेंगे और न ही झुकेंगे और न ही अपनी विचारधारा से डिगेंगे.’
Similar Post You May Like
-
बाढ़ के ए एन एस कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के दौरान चली 30 - 35 राउंड गोलियां
गौरी शंकर प्रसाद ,संवाददाता पटना : बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर दो छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और निर्दलीय खड़े प्रत्याशी ए
-
बिहारी प्रॉपर्टी डीलर को 4 गोलियां मारीं, बाइक से भाग रहे बदमाश बैरिकेड से टकराए
बिहार के गैंगस्टरों की दिल्ली बुधवार शाम दिल्ली के द्वारका इलाके में गैंगवार हुई। इसमें बिहार के पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के करीबी फिरोज अली की हत्या कर दी ग
-
चारा घोटालाः जगन्नाथ मिश्रा को दोहरा झटका, पहले पत्नी की मौत अब 5 साल की सजा
तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके जगन्नाथ मिश्रा को दूसरा बड़ा झटका लगा है। पहला झटका सोमवार को हरियाणा में लगा जब पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी का देहांत हो गया। वहीं दू
-
चारा घोटाला: लालू यादव समेत 10 दोषियों पर बहस पूरी, आज हो सकता है सजा का एलान
रांची.चारा घोटाला के देवघर ट्रेजरी से जुड़े केस में शनिवार को लालू प्रसाद यादव समेत 10 दोषियों की सजा का एलान हो सकता है। सीबीआई स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को लालू प्रसाद समे
-
हॉस्पिटल से मां को डिस्चार्ज कराने के लिए बच्चे ने मांगी भीख, सांसद ने की मदद....
पटना.हॉस्पिटल में भर्ती मां की छुट्टी कराने और बिल चुकाने के लिए 10 साल के कुंदन ने कई दिन तक गांव-गांव जाकर भीख मांगी। कुछ लोगों ने जब बच्चे से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ&
-
बिहार में ब्रिटिश दंपती पर हमला, दो गिरफ़्तार
बिहार में पटना ज़िले के बाढ़ तहसील में ब्रितानी दंपती के साथ लूटपाट और छेड़खानी की कोशिश करने वाले दो स्थानीय निवासियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार शाम तकरीबन सात