भारत के विकास में बेटियों का योगदान अहम : राष्ट्रपति

557 By 7newsindia.in Sat, Nov 11th 2017 / 15:52:20 मध्य प्रदेश     
अरकंटक, अनूपपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के दूसरे दीक्षांत समारोह में छात्रों को गोल्ड मेडल दिए। राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा कि इस भूमि पर जनजातीय विश्वविद्यालय होना गौरव की बात है। यहां ज्ञान है और शांति है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपने जो शपथ ली है उसे याद रखें।
president in amarkantak 11 11 2017
इस दौरान उन्होंने वैज्ञानिक आइंस्टीन की कहानी भी सुनाई। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के विकास में बेटियों का योगदान अहम है। अपने भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि ये दीक्षांत समारोह का समापन नहीं,‍ जिम्मेदारी उठाने की शुरुआत है।

समारोह में शामिल होने से पहले राष्ट्रपति ने सपत्नीक मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर दर्शन किए और मंदिर में पूजा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित, मंत्री और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अमरकंटक में पहली बार भारत के राष्ट्रपति ने पवित्र नर्मदा के उद्गमस्रोत नर्मदाकुण्ड जाकर माँ नर्मदा का पूजन किया। अविरल और स्वच्छ जलधारा देखकर राष्ट्रपति कोविन्द ने उद्गमस्रोत के रखरखाव की जानकारी ली

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर