युवा यादव महासभा के प्रादेशिक सम्मलेन में, बाबूलाल गौर ने एक बार फिर चुनाव लड़ने की बात दोहराई...

743 By 7newsindia.in Mon, Mar 19th 2018 / 17:37:53 मध्य प्रदेश     

चुनावी साल है और भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में तैयारियां भी जमकर शुरू हो गई हैं, टिकट की दावेदारी भी अभी से की जाने लगी है, दावेदार सक्रीय हो गए हैं| ऐसे में 75 साल के फॉर्मूले के तहत मंत्रिमंडल से बाहर किये गए वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने पहले ही अपनी टिकट की दावेदारी दिखाते हुए ताल ठोक दी है| पिछले दिनों जब उन्हें बुजुर्ग नेता बताकर मंत्रीमंडल से बाहर किया गया था, तब से ही उन्हें अगले चुनाव में टिकट दिए जाने पर संसय दिखाई दे रहा है, जिसके चलते गौर लगातार खुद की बेधड़क दावेदारी कर रहे हैं, जो पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है, हालाँकि गौर की सीट भाजपा के सेफ सीट हैं, जहाँ से बाबूलाल गौर 10 बार चुनाव जीत चुके हैं| लेकिन अब उनकी उम्र को देखते हुए पार्टी टिकट देने से बचना चाहती हैं| लेकिन गौर का कहना है कि उम्र नहीं परफॉर्मेंस देखना चाहिए और वो जरूर चुनाव लड़ेंगे और पार्टी घर आकर उन्हें टिकट देगी,

 

दरअसल, रविवार को ओरछा में युवा यादव महासभा के प्रादेशिक सम्मलेन में भाग लेने पहुंचे बाबूलाल गौर ने एक बार फिर चुनाव लड़ने की बात दोहराई , जब गौर से अगली बार चुनाव लड़ने के बारे में पूछा तो बोले अवश्य लडूंगा। पार्टी घर आकर टिकट देगी। जब हर बार टिकट मिला है, तो इस बार क्यों नहीं मिलेगा। बहू कृष्णा गौर के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी टिकिट देगी तो अवश्य लड़ेंगी। वहीं इस कार्यक्रम में गौर ने मंच से उ प्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी तारीफ की| उन्होंने विधानसभा में घेरने के बाद अपनी ही सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के किसी शहर में मेट्रो नहीं आ पाई और उ प्र के 9 शहरों में यदि किसी ने मेट्रो चलवाने का काम किया वो समाजवादी पार्टी के सीएम अखिलेश यादव ने किया है| हाल ही में उन्होंने मीडिया से कहा था कि मध्य प्रदेश की यह सरकार कभी मेट्रो नहीं चला पाएगी| गौर अक्सर विधानसभा में कुपोषण और मेट्रो के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं| वहीं चुनाव में टिकट देने के मुद्दे पर गौर ने खुली दावेदारी कर दी है, अब देखना होगा पार्टी गौर को कैसे मनाएगी, या उन्हें एक बार फिर मौक़ा देगी|

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर