पार्टी को सीएम कैंडिडेट के लिये चेहरा प्रोमोट करना चाहिए

513 By 7newsindia.in Fri, Jan 12th 2018 / 21:53:13 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
मप्र में बिना सीएम कैंडिडेट के चुनाव लड़ने की कांग्रेसी रणनीति के इतर जाते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि यदि प्रदेश में पार्टी के पास चेहरे के लायक कोई नेता है तो उसे प्रोजेक्ट करना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि समय बदल गया है। अब जनता देखना चाहती है कि उनका प्रतिनिधि कौन होगा। सिंधिया मीडिया से बात कर रहे थे। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी थे। दोनों नेताओं ने भोपाल के वीआईपी गेस्ट हाउस में मुलाकात की। इसके बाद दोनों की जोड़ी एक साथ एक ही गाड़ी में मुंगावली के लिए निकल गई। 
इससे पहले सिंधिया ने भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिन राज्यों में पार्टी के पास चेहरा हो वहां पर उसे प्रोजेक्ट करना ही चाहिए। वार्ड से लेकर लोकसभा चुनाव तक अब जनता यह देखना चाहती है कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा। इसलिए चेहरा तय करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन यह तय करने या न करने का काम आलाकमान का है। यदि वे चाहे तो मध्य प्रदेश में भी चेहरा तय कर सकते है। 
सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में पार्टी पूरी तरह से एक जुट है। इस बार पार्टी का एक मात्र लक्ष्य है कि हर हाल में मध्य प्रदेश का विकास हो। उन्होंने प्रभात झा द्वारा उन पर लगातार किए जा रहे हमले पर कहा कि वे बुजुर्ग और सम्मानीय नेता है। उन पर टिप्पणी नहीं करुंगा, उन्हें जो बोलना है वे बोल सकते हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर