सिंधिया ने किया ट्वीट...कहा है कि जब भाजपा के मंत्री से ही घूस माँगी जा रही है तो आम इंसान की क्या हालत होती होगी

551 By 7newsindia.in Tue, Mar 6th 2018 / 13:48:33 मध्य प्रदेश     

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सरताज सिंह से इलाज के बिल पर रिश्वत मांगने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने में लगा हुआ है। रिश्वत और प्रदेशभर में फैले भ्रष्टाचार को लेकर अब राजनीति होने लगी है। विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश में पूरी तरफ से भ्रष्टाचार हावी हो चुका है। जब भाजपा के वरिष्ठ नेता से रिश्वत मांगी जा रही है, तो अाम आदमी का क्या होता होगा। इसी कड़ी में कांग्रेस सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सवाल खड़े किए है। सिंधिया ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है।     

        

ट्वीटर के माध्यम से शिवराज सरकार पर सिंधियान ने जमकर हमला बोला है। सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि 'मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा- जब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सरताज सिंह से ही मेडिकल बिल के भुगतान के लिए घूस माँगी जा रही है, तो आम इंसान की क्या हालत होती होगी, इसका हम भली भाँति अंदाज़ा लगा सकते है।' 

बता दे कि सोमवार को भाजपा नेता सरताज सिंह  ने शिवराज सरकार पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को उनकी तबीयत खराब हुई थी।इलाज में डेढ़ लाख रुपये के मेडिकल बिल के भुगतान के लिए उनके पीए से घूस मांगी गई।सरताज सिंह ने कहा कि ऐसी घटना जब उनके साथ हुई तो फिर आम जनता को किस तरह के हालात फेस करने पड़ रहे होंगे। इससे साबित होता है कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार किस तरह से हावी हो चुका है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर