बच्चियॉ हो रही आये दिन छींटा कशी का शिकार, निष्क्रियात से घटित हो सकती हैं बडी घटनायें
सीधी: पश्चिमी देशों की हवा धीरे धीरे जिले की फिजा में घुलती नजर आ रही हैं, जिनकी रोकथाम हेतु जिला पुलिस बल सिर्फ औपचारिकता तक ही सीमित नजर आ रहा है। जिले में संचालित विद्यालय,महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान के समीप पाठ्यक्रम प्रारंभ एवं समापन के दौरान मजनुओं का जमावाड़ा प्रतिदिन देखने को मिलता है जो कि बच्चियों के लिये आये दिन मांनसिक रूप से घातक साबित हो रहा है, साथ ही कानून व्यवस्था औपचारिक होने के कारण इन मनचलो की हिम्मत दिनों दिन बढते हुए गंभीर घटनाओ को अंजाम देने में गुरेज नहीं किया जाता है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं बच्चियों में जागरूकता का अभाव होने के कारण अपने अधिकारों की संपूर्ण जानकारी ही नहीं होती है कि अवांछित रूप से शारीरिक छुअन, अश्लील टिप्पणिया, अश्लील इशारे करना, अश्लील बातें करना, अश्लील एसएमएस करना, अश्लील फिल्में दिखाना, अवांछित फोन करना, काम में बाधा उत्पन्न करने की धमकी देना, काम में वरीयता देने का प्रलोभन देना, काम की उपलब्धियों को प्रभावित करने की धमकी देना, कार्यस्थल को दखलंदाजी युक्त एवं डरावना बनाना, उपभोक्ताओं से गलत व्यवहार करना यौन उत्पीडऩ के दायरे में आता है, साथ ही आपके एक गोपनीय शिकायत करने मात्र से ही अपराधी के विरूद्व कडे दण्ड का प्रावधान है जिसके फलस्वारूप आरोपी या सहआरोपी इस प्रकार की अन्य घअनाओं की पुनरावृति नहीं कर सकेगें।
गुड टच और बैड टच की जानकारी का अभाव
बच्चियों के प्रति होने वाले अधिकांश यौन शोषण के मामले में देखा गया है कि बच्चियां समझ ही नहीं पाती कि उनके साथ गलत किया जा रहा है। ऐसे में मां.बाप को बच्चियों को शुरु से ही स्पर्श से संबंधित गुड टच और बैड टच की जानकारी देनी ताहिए। ताकि जब कभी उन्हें इस तरह की गंदे स्पर्शों से गुजरना पड़े तो वो इस बात को समझ पाए कि उनके साथ गलत हो रहा है। कानून बनाना अथवा प्रशिक्षण देना यौन हिंसा को रोकने में महत्वपूर्ण साबित होते है, लेकिन सबसे जरुरी है ठोस कार्रवाई और उतना ही आवश्यक है सोच में बदलाव जहाँ उत्पीडऩ करने वाले और अपने काम के साथ लापरवाही बरतकर उन्हें बचाने वाले, दोनों को जिम्मेदार ठहराया जाए। यौन हिंसा को रोकने में सबसे कारगर उपाय है महिलाओं आत्मरक्षा की ट्रेनिंग है। इसके तरह महिलाओं को कराटे की ट्रेनिंग दी जानी है। स्कूलों में विशेष तौर पर लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है।
पुलिस की माने तो -
जिले में जोर सोर से महिलाओं को जागरूक बनाने का अभियान चल रहा है जिसके चलते चाईल्ड हेल्पलाईन 1098एपास्को एक्ट एवं सरक्षात्मक जानकारी दी जा रही है। विगत दिनों निर्भया टीम द्वारा एसजीएस, एसआईटी कालेज, ज्योत्सना स्कूल, आदर्श कन्या महाविद्यालय कोटहा, अमहा खुर्द, पिछड़ा वर्ग छात्रावास मधुरी, आदिवासी छात्रावास खाम्ह, शासकीय महाविद्यालय रामपुर नैकिन, बहुउद्देश्यीय कन्या एवं उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर नैकिन में महिला सुरक्षा उपाय के कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई है। तो वहीं निर्भया टीम द्वारा तीन महीनें के अन्दर 25 मनचलों को पकड़ा गया था। जिनको उनके अभिभावकों द्वारा लिखित आवेदन की दुबारा इस तरह की गलतियां नहीं करेंगे पर समझाईस देकर छोड़ दिया गया था। निर्भया प्रभारी आराधना सिंह, प्रीती साकेत एसआई, निर्भा शुक्ला, प्रआण् संतोषी रावत, सुनीता, शशी, साधना, प्रमिला, संदीप गौतम, काउन्सलर अरूणिमा पाठक, पुष्पलता शर्मा आदि महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देकर स्कूल कालेजों की छुट्टी के दौरान नियमित रूप से गस्त की जा रही है एवं छात्राओं को महिला हेल्प लाइन, चाइल्ड लाइन, पास्को एक्ट की आदि की जानकारी भी देकर सुरक्षात्मक उपाय के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë