पुलिस के लिए पहेली बनी जिले में हुई चोरियां बढ़ रहा लगातार ग्राफ
सीधी। जिले भर के थानाक्षेत्रों में चोरियों की घटनाओं में लगातार बृद्धि होने के बाद भी पुलिस की सक्रियता नही देखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद भी
रात्रिकालीन गस्त में तेजी नही आई है जिसके चलते रात्रि में आए दिन किसी न किसी घर के ताले टूट रहे है। मार्च 2017 से अब तक 50 से ज्यादा चोरियों के प्रकरण
विभिन्न थानो में दर्ज हो चुके है। लेकिन एक भी चोरी का खुलाशा नही हो पाया है। जिसके चलते अब थानो में साधारण चोरियों के प्रकरण दर्ज करने के बजाय
फरियादियों से आवेदन लेकर विवेचना का आश्वासन दे दिया जाता है। यही नही पांच लाख की चोरियों में 30 हजार की रिपोर्ट दर्ज करने का भी मामला प्रकाश मेंं आ
चुका है। पुलिस अमला चोरी पर लगाम लगाने के बजाय चोरी की घटनाओं को दबाने के प्रयास में लगा हुआ है। यही नही चोरी की जानकारी मीडिया तक न पहुंचे इसके
भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। थाना प्रभारी के इजाजत के बिना थाने का कोई भी पुलिसकर्मी चोरी की जानकारी नही दे सकता। थाना प्रभारियों द्वारा अपने स्टाप को
स्पष्ट निर्देश दिए गए है। जिसके चलते मीडिया को चोरी की घटनाओं की जानकारी समय पर नही लग पाती। विगत 8 महीनों में जिले भर में आधा सैकडा से अधिक
चोरियां हुई है। जिनमें नगदी, गहने, बुलेरो, पिकअप, बाईक सहित लूट तक की घटनाए घटित हुई है। चिंतनीय विषय ये है कि अभी तक पुलिस इनमें से एक भी चोरी की
बारदात को ट्रेस नही कर पाई है। माल बरामद होना तो दूर की बात है पुलिस के लिए चोर गिरोह को नामजद कर पाना ही मुश्किल हो रहा है। सिटी कोतवाली क्षेत्र में
ही 25 बड़ी चोरियों की बारदात हुई है। थाने के आसपास हुई चोरियां पुलिस की निष्क्रियता और चोर गिरोह की निरंकुशता को दर्शा रहा है। जिले के अन्य थाना क्षेत्र में
भी चोर बेखौफ होकर बारदात कर रहे है। घरों और दुकानों में सिलसिलेवार हुई चारियों से आहत आम नागरिक बतातेंं है कि रात्रिकालीन गस्त ठंडा होने के चलते चोर
अपने मंसूबों में सफल हो रहे है। कस्बाई इलाकों के अलावा शहर एवं देहात थाना क्षेत्र में भी कमोवेश यही हालत है।
बड़ी बारदातों पर एक नजर
19 मार्च 2017- बहरी थाना अन्तर्गत बाजार से गुंजेश्वरी गुप्ता की बुलेरो चोरी
6 अपै्रल 2017- सिटी कोतवाली अन्तर्गत प्रमोद ङ्क्षसह की बाईक चोरी
11 अप्रैल 2017- सिटी कोतवाली अन्तर्गत रामविलाश दुबे से दो लाख रूपए की लूट
25 अप्रैल 2017- पथरौली चौकी अन्तर्गत रामकुमार साहू के घर में सामान सहित 75 की चोरी
2 जून 2017-सिटी कोतवाली अन्तर्गत एसबीआई बैंक में सुशीला देवी के 24 हजार चोरी
24 जून 2017- सिटी कोतवाली अन्तर्गत कलेक्ट्रेट के पास से भोला साकेत की मोटर सायकल चोरी
14 जुलाई 2017- मड़वास चौकी अन्तर्गत टिकरी गांव में संतोष व छैलू साकेत के घर में सेधमारी, लाखों की सामग्री चोरी
4 अगस्त 2017- पिपरांव चौकी अन्तर्गत सगौनी में लखेन्द्र पाण्डेय के घर से 3 लाख की चोरी हुई थी
21 अगस्त 2017- सिटी कोतवाली अन्तर्गत सम्राट चौक से बृद्ध बांकेलाल ङ्क्षसह की 10 हजार रूपए पार
5 सितंबर 2017-रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में अमिनल कुमार कोल का एटीएम बदलकर 30 हजार की चोरी
6 सितंबर 2017-अमिलिया थानान्तर्गत सुरेश गुप्ता के घर से पिकअप की चोरी
9 सितंबर 2017- खड्डी चौकी अन्तर्गत बड़ेसर गांव में शंकर शरण ङ्क्षसह के घर से लाखों की चोरी
12 सितंबर 2017-सिटी कोतवाली अन्तर्गत बाजार में एक साथ तीन दुकानों के टूटे थे ताले
12 सितंबर 2017- मझौली थानान्तर्गत टावरों की 40 लाख की बैट्री हुई थी चोरी
17 सितंबर 2017- स्वास्तिक मोबाईल से लाखों की चोरी
28 सितंबर 2017- मड़वास चौकी अन्तर्गत टिकरी गांव में एक साथ 4 घरों में हुई थी सेंधमारी,लाखों की नगदी सहित जेवर व अन्य सामानों की हुई थी चोरी
3 अक्टूबर 2017- सिटी कोतवाली में दो चोरिया हुई एक पटेल पुल निवासी साबिर हुसैन के घर से गहने,नगदी सहित लाखों के सामान पार कर दिए गए तो वहीं दूसरी
बारदात में पोस्ट आफिस के पीछे रहने वाले लेकेश ङ्क्षसह के घर मोबाईल और 10 हजार की नगदी पार कर दिए
17 अक्टूबर 2017- रामपुर नैकिन थानान्तर्गत आमडाड़ में हरिश्चन्द्र मिश्रा के घर से जेवर सहित नगदी कुल कीमत 60 हजार की चोरी हुई
21 अक्टूबर 2017- सिटी कोतवाली अन्तर्गत चार अलग-अलग स्थानों पर चोरिया हुई जिसमें सांई मंदिर, गायत्री काम्पलेक्स स्थित विनय हार्डवेयर के यहां से चोरो ने
काउंटर ही उठा ले गए,गायत्री काम्पलेक्स में हजारों सहित सामानो की चोरी हुई, दक्षिण करौदिया निवासी सुलोचना जायसवाल के घर से गहने व नगदी सहित लाखों की
चोरी हुई
11 नवंबर 2017- सिटी कोतवाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र के पीछे किराए के माकान में रहने वाली सुनीता ङ्क्षसह के बघेल से 5 लाख के गहने सहित 2
हजार नगदी की चोरी
रात में नही होती गस्त
रात के समय वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से औचक निरीक्षण नही होने से ड्युटी पर तैनात पुलिसकर्मी अधिकांशत एकांत स्थान देखकर खर्राटे से सोते हुए देखे जा सकते
है। ऐसे में यदि औचक निरीक्षण किया जाए तो गश्त की जमीनी हकीकत सामने आने में देर नही लगेगी। पुलिस थानो के आसपास ही चोरी की बारदातों का होना पुलिस
की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगा रहे है।
क्या कहते है एसपी
चोरियों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो निगरानी बदमास है, जो चोरी के प्रकरण में बंद थे व अन्य लोगों से पूंछतांछ शुरू की गई है। âæÍ ãUè दिन के दो घंटे सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि शहर व संबंधित थानो के तीन अलग-अलग जगहों में चेंकिंग अभियान शुरू किया जाय इस
चेंकिंग अभियान में भी कई मामलों का खुलाशा हो सकता है।
मनोज श्रीवास्तव
पुलिस अधीक्षक सीधी
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë