समाज के हर तबके के बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा. रीती पाठक
- हर्षोल्लास से मनाया गया श्री गणेश स्कूल का वार्षिकोत्सव
- छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
सीधी। विद्यार्थियों में शैक्षाणिकए सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य को लेकर श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूलए पड़रा का वार्षिकोत्सव समारोह विद्यालय प्रांगण के गरिमामयी वातावरण में शनिवार को सम्पन्न हुआ। श्श्अ कारनेशन इवनिंग विथ एसजीएसएसष् थीम पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ श्रीमती रीती पाठकए एमएलए सीधी के मुख्यअतिथि एवं जनपद के जिला जज पीण् सीण् गुप्ता के विशिष्ट अतिथि से प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर बच्चों ने संस्कृति व राष्ट्रभक्ति से ओत.प्रोत कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्यअतिथि रीती पाठक एजिला जज पीण्सीण् गुप्ताए श्री गणेश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के एमण्डीण् नीरज शर्माए ग्रुप के मैंनेजर अरुण ओझा एवं श्रीगणेश सीण्सेण् स्कूल के प्राचार्य महेंद्र तिवारी के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ वार्षिक उत्सव का विधिवत प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम स्वागत गीत की प्रस्तुति के बाद अतिथियों का आत्मीय स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। स्कूल के निदेशक नीरज शर्मा ने मुख्यातिथि एंव समस्त अतिथिगणों का कार्यक्रम में शामिल होने एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का हौसलावर्द्धन भी किया।
स्वागत श्रंखला के बाद नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा शिक्षा ही सम्मपूर्ण विश्व को रोशन करती हैए का संदेष देती भावनात्मक प्रस्तुति ने सभी आगंतुको को द्रवित कर दिया। स्वतंत्रोन्मुख शिक्षा को समर्पित लोक नृत्यए नाटिकाए लोक संगीत की मधुर ध्वनि की छटा में संपूर्ण विद्यालय का वातावरण अलायसयिन के गरिमामय अहसास से जुड़ गया । वर्तमान समय कच्ची माटी के बचपन को बचाने में उनके दायित्वों के प्रति जागरूक करती नाट्य प्रस्तुति सपने देखने की चाह ने सभी को नई दिषा में सोचने पर मजबूर कर दिया। सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देती अलग.अलग नाट्य विधा की प्रस्तुती ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लिलिपुट नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। विद्यालय के छात्रों द्वारा विविध संगीत के साजों सज्जित आकेस्ट्रा ने इस उत्सव की गरिमा के साथ संगीत की धुनों से दर्शक दीर्घा को सरोबोर कर दिया।
मुख्य अतिथि रीती पाठक ने अपने सारगर्भित भाषण में विद्यालय में सांस्कृतिक आयोजनों के महत्व एवं उसमें बच्चों की सहभागिता पर विशेष बल देते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि समाज के हर तबके के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगी । इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विकास के रूप में पांच लाख की सहयोग राशि प्रदान किया। मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह में सत्र 2016.17 के स्कूल टॉपर रहे एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभावान छात्र.छात्राओं को मुख्य अतिथि रीति पाठक और जज पीण्सीण् गुप्ता ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। मैनेजर अरुण ओझा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट कार्यक्रम प्रस्तुत की। जिसके अंतर्गत विद्यालय में होने वाली अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों से सभी को अवगत कराया ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियोंएअभिभावकों एवं आगुन्तकों को इस इस महान उद्देश्य को समर्पित इस कार्यक्रम में गौरवमयी उपस्थिति के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि भविष्य में श्री गणेश ग्रुप के द्वारा जिले में प्रथम आईसीएसई स्कूल की स्थापना होगी। साथ ही विद्यालय में फॉरेन लैंग्वेज की क्लासेज एवं हॉर्स राईडिंग की व्यवस्था होगी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से हुआ। सम्बंधित जानकारी मीडिया प्रभारी राजकपूर चितेरा ने दिया।
रहे उपस्थित
सीधी सांसद रीती पाठकए जिला जज पीण्सीण् गुप्ताए सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य गणेश प्रसाद मिश्रए डॉण् अनूप मिश्रए नारी सक्तीकरण अधिकारी प्रवेश मिश्रए श्री गणेश शिक्षा समिति के अध्यक्ष एमण् पीण् शर्माए एचण् एसण् पान्डेय प्रशासनिक अधिकारी गणेश ग्रुपए सुनीता सक्सेना प्राचार्य कमला कॉलेजए जेण्एनण् मिश्र प्राचार्य श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूलए प्राचार्य बीके सिंह एवं प्राचार्य धनंजय सिंह।
हुई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
लुंगी डांसए शिव तांडवए आर्मी ड्रामाए डांस जंगल बुकए कॉमेडी ड्रामाए ऑर्केस्ट्रा आम के आम होंगेए डांस एक जिंदगीए मेरी सौ ख्वाइशेंए डांस मेरी यशोदा तेरा कन्हैयाए ड्रामा विश्व कल्याणए कत्थक डांस मेरी ढोलना सुनए डांस बापू सेहत के लिए हानिकारक हैंए आवासीय छात्रों द्वारा ड्रामा बेंजो जेफाइनए डांस मां ओ मांए पिरामिड डांसए ड्रामा मोबाईल दिसवांटेजए डांस कान्हा सोज ज़राए ड्रामा सबसे बुरा कौनए डांस ओरी चिरैयाए नृत्य लिलिपुट।
पुरस्कृत छात्र.छात्रायें
10 सीजीपीए पाने वाले छात्र अमोघ गुप्ताए रिमझिम शुक्लए शुभम गुप्ताए स्टूडेंट ऑफ द ईयर सचिन सिंह चौहान व प्रिया सिंह चौहान को मिला। बेस्ट एनसीसी कैडेट शिवम सिंह चौहानए बेस्ट एनसीसी डिसिप्लिन पृथ्वी सिंह चौहानए खेल में राष्ट्रीय और स्टेट लेवल पर अपना परचम लहराने वाले छात्रों में शुभम गुप्ताए अनंत यादवए जूही बनर्जीए अर्पिता सिंहए सुनिधि सिंहए प्रतीक गर्गए समीक्षा सिंहए दिव्यम अग्निहोत्रीए प्रीति द्विवेदी एवं अभिषेक सिंह को पुरस्कृत किया गया।
दिया पांच लाख का चेक
सांसद रीति पाठक ने विद्यालय विकासनिधिएजीर्णोद्धार और सहयोग के रूप में विद्यालय प्रबंधन को दिया 5 लाख की राशि प्रदान किया। रीती पाठक ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिये समुचित शैक्षणिक सुविधाएं एवं योग्य समर्पित शिक्षक नितांत जरूरी हैं। संस्था की इस अनुकरणीय पहल से निश्चित रूप से अन्य जिले भी इससे प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करेंगे। उन्होंने प्रबंध समितिए प्रधानाचार्या व विद्यार्थियों की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को यह कहते हुए बधाई दी कि आपका स्कूल प्रतिभा का खजाना है।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë