रजउआ गिरोह ने ही किराना व्यापारी के अपहरण को दिया था अंजाम

536 By 7newsindia.in Mon, Nov 20th 2017 / 12:23:39 कानून-अपराध     

रीवा : सेवानिवृा रेंजर का अपहरण करने वाले रजउआ गिरोह ने ही किराना व्यापारी के अपहरण को अंजाम दिया था। चार दिनों बाद बदमाशों के चंगुल से मुत हुआ युवक जैसे ही परिजनों के बीच पहुंचा तो पूरे परिवार के लोगों की आखों में खुशी से आंसू निकल आए। पुलिस ने युवक के बयान के आधार पर 6 बदमाशों पर मामला दर्ज किया है। जिसमें गिरोह का सरदार रजउआ यादव, महेन्द्र पासी उर्फ धोनी और बाबा सहित तीन अन्य शामिल हैं। पुलिस डकैतों की तलाश जंगल में कर रही है। रजउआ गिरोह पर रीवा जोन के आईजी द्वारा 30 हजार रुपए का ईनाम पूर्व में घोषित किया गया था, जबकि 15 हजार रुपए यूपी पुलिस ने ईनाम रखा है। इस वारदात के बाद गिरोह पर ईनाम की राशि और बढ़ाई जा सकती है। गौरतलब है कि पनवार थाना के ग्राम उबरी निवासी ज्ञानेन्द्र पिता छोटेलाल कहार 19 वर्ष गांव में ही किराने की दुकान संचालित करता है। मंगलवार की दोपहर ज्ञानेन्द्र बाइक से दुकान के लिए किराने के समान की ारीददारी करने डभौरा गया था, जहां से शाम करीब चार बजे गांव के लिए वापस चला लेकिन गांव से ही कुछ दूर पहले ही उसका अपहरण हो गया। परिजनों को घटना की जानकारी उस वत हुई जब रात करीब 10 बजे डकैतों ने छोटलाल के मोबाइल में फोन कर 21 लाख रुपए फिरौती मांगी और नहीं देने के एवज में जान से मारने की धमकी दी। डकैतों द्वारा फिरौती की रकम मांगने के बाद परिजनों ने पुलिस को ज्ञानेन्द्र के अपहरण की सूचना दी थी। बता दें कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि पुलिस को यूपी की सीमा से लगे हुए चुरेह जंगल में डकैतों का लोकेशन मिला था। जिसके बाद पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुटभेड़ के बाद डकैत अपहृत किराना व्यापारी को छोडक़र फरार हो गए थे। जिसके कुछ देर बाद युवक घने जंगल के बीच अंधेरे में पुलिस के हाथ लग गया था। 250 किलोमीटर चलाया पैदल ज्ञानेन्द्र ने बताया कि चार दिनों के दौरान उसे डकैतों ने करीब ढाई सौ किलोमीटर जंगलों में पैदल चलाया है। डकैत युवक को बंजारा, टिकरिया और गढ़चपा गांव की ओर लेकर चले गए थे। पूरा दिन एक ही स्थान पर रहते थे, जबकि रात में पैदल चल कर स्थान बदलते थे। अब टारगेट में रेंजर और सेठ युवक के मुताबिक बदमाश घटना के दिन रेंजर का अपहरण करने आए थे और झाडिय़ों में छिप कर रेंजर का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान वह निकल रहा था, जिसे रोक लिया और आसामी समझ अपहरण कर लिया। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर