जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार में प्रमाण-पत्र वितरित
सीधी: ग्रामीणों को पशुपालन को बढावा देने और इसे प्रोत्साहित करने के लिये प्रदेष सरकार व्दारा गोपालक पुरस्कार योजना प्रांरभ की गयी। ग्रामों में शनै: शनै:कम होते पशुओ और इसमें रूचि कम होने पर इस योजना का प्रांरभ किया गया । ग्रामीण देषी गाय पालना प्रारम्भ करें इससे जहा एक ओर उनकी आय बढेगी वही दूसरी ओर परिवार का कल्याण होगा। उनका परिवार समर्थ एवं शक्तिषाली होगा। देषी गाय के पंचगांव्य का उपयोग करे इसके उपयोग से बीमारियां पास नहीं फटकेगी। उक्तआषय का सबंोधन सीधी विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदारनाथ शुक्ल ने आज ग्राम पंचायत बरम्बाबा में आयोजित जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार का वितरण करते हुये दिया।
विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि इस आधुनिकता की दौड में हम अपने आस -पास की छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण चीजे खोते जा रहे है। पहले हमारे पूर्वज देषी गाय एवं भैस ही पालते थे और उनकी सेवा करते थे। सुबह उठकर किसान सबसे पहले गाय एवं बछडे को चारा डालते थे तब दूसरा काम करते थे। महत्व के मान से देखे तो देषी गाय का मूत्र,गोबर,गाय का घी,गाय का दूध और गाय का दही बहुत फायदे मंद और महत्वपूर्ण है। पंचगांव्य का सेवन करने पर बीमारिया हमारे पास भी नहीं फटकती। सुबह चारा भूसा देते समय गाय की संास बहुत उपयोगी है। एक नगरपालिका परिषद थोक में गाय और साड का गोबर एकत्रित कर इसके कंडे 5 रूपये की दर से बेच रही है। वही बाबा रामदेव गोैमूत्र 40 रूपये पाव बेच रहे है। जानकार लोग गौमूत्र पीकर बीमारियों से दूर रहते है और स्वस्थ्य रहते है। उन्होने कहा कि जर्सी गाय की अपेक्षा देषी गाय को पालन अधिक उपयोगी है। अत: समस्त ग्रामीण पशुपालन कर अपनी आय दुगनी करे । देषी गाय का दूध खरीदने के लिये शहरो में लाइन लगती है। हम भाग्यषाली है कि हमारे गाव की आबोहवा काफी शुद्ध है अभी हम ग्लोबल वार्मिग के प्रभाव में नहीं आये है। नही ंतो दिल्ली जैसे शहरवासियों की तरह हमे भी आक्सीजन माक्स पहन कर चलना पडता।विधायक श्री शुक्ल ने गौवंषीय में प्रथम पुरस्कार सुनील कुमार जायसवाल को 50 हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र इनकी साहिवाल गाय ने 11.567 किलो दूध दिया। व्दितीय पुरस्कार अनिल कुमार सिह को 25 हजार रूपये और प्रमाण-पत्र दिया इनकी गाय ने 11.476 किलो तथा तृतीय पुरस्कार विनोद कुमार साहू को 15 हजार रूपये और प्रमाण-पत्र वितरित किये इनकी गाय 8.946 किलो दूध दिया। तथा 5-5 हजार रूपये के सात्वना पुरस्कार वितरित किये इसमें रणजीत सिंह सतनामी,विष्णु प्रसाद यादव,श्रीमती राजवती सिंह,श्रीमती कुसुमवती सिंह,इन्दवती यादव,घनष्याम जायसवाल, और शषिकान्त पाण्डेय को प्रमाण-पत्र वितरित किया । इसीप्रकार भैसवंषीय में भगवान यादव केा प्रथम पुरस्कार राजकुमार रजक को व्दितीय तथा राजबहादुर सिह को तृतीय पुरस्कार वितरित किया । सात्वना पुरस्कार में सुखलाल साहू, उमाकातं पाण्डेय,फुलेल सिंह,हेमन्तकुमार जायसवाल,भरतलाल तिवारी,षिवराज जायसवाल और भोला गुप्ता को वितरित किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती शकुतला सिंह,जनपद सदस्य अनारकली सिंह,सरपंच राममनोहर सिंह, अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष पुनीत नारायण शुक्ल, कृषि विभाग के उपसंचालक के.के.पाण्डे,पशु चिकित्सा विभाग के उपंसचालक डा.एम.पी.गौतम,पूर्व उपसंचालक कैलाष पति तिवारी, डा. रजनीष तिवारी सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. रजनीष तिवारी ने किया।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë