42 करोड़ के आबकारी घोटाले के मास्टरमाइंड दशवंत ने किया सरेंडर...

528 By 7newsindia.in Mon, Nov 27th 2017 / 17:46:59 कानून-अपराध     

 

आबकारी विभाग को चूना लगाने वाले मास्टरमाइंड और कानून के जानकार ने आज ऐसा कर दिया कि पुलिस भी देखती रह गई। दरअसल, पिछले लंबे वक्त से इंदौर पुलिस आबकारी घोटाले के मास्टरमाइंड राजू दशवंत की तलाश में थी क्योकि पुलिस का शिकंजा छोटी मछलियो तक तो जड़ चुका था लेकिन मगरमच्छ का पता लगाना पुलिस के लिए बडी चुनौती था हालांकि इंदौर पुलिस के आला अधिकारियो के आए बयानो के आधार पर माना ये जा रहा है कि पिछले 3 दिनों से महाराष्ट्र के पांच स्थानों पर पुलिस ने धावा बोला था जिसके बाद आबकारी विभाग को चूना लगाने वाला राजू दशवंत परेशान हो गया और उसे डर था कि पुलिस यदि उसे अपनी गिरफ्त में लेती हो कई कानूनी फजीहत का सामना उसे करना पडेगा लिहाजा कानून के जानकारो के जरिये उसने खुद ही सरेंडर करने का फैसला लिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक 42 करोड़ के आबकारी बैंक चालान फर्जीवाडे का मास्टरमाइंड रविवार सुबह 6 बजे रावजी बाजार थाने पहुंचा और उसने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। गौरतलब है कि 42 करोड के महाघोटाले में कई अधिकारी निलंबित हो चुके है जिनमें सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे भी शामिल है। राजू दशवंत द्वारा इंदौर के ठेकेदारोें से शराब दुकान चलाने के लिए करार करता था और चालान भरने के दौरान करोडो का चूना लगाता था हालांकि इस मामले में कई अधिकारियो के भी लिप्त होने की बात सामने आई थी और ये ही वजह है कि पूरे आबकारी अमले में कई फेरबदल भी हुए। फिलहाल सरेंडर करने के बाद अब पुलिस राजू दशवंत से जानकारी जुटाने में लग गई वही इस घोटाले का एक ओर मास्टरमाइंड अंश त्रिवेदी अभी भी पुलिस की रडार पर है। 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर