भारत रक्षा मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन आद्य कात्यानी शक्ति पीठ छतरपुर मंदिर दिल्ली के विशाल प्रागंण में सम्पन्न

625 By 7newsindia.in Tue, Dec 5th 2017 / 20:10:33 मध्य प्रदेश     

सीधी। भारत रक्षा मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन आद्य कात्यानी शक्ति पीठ छतरपुर मंदिर दिल्ली के विशाल प्रागंण में विश्व विख्यात शिक्षा विद, वरिष्ट समाज सेवी चिंतक, विचारक, विधि विशेषज्ञ, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के मुख्य आतिथ्य में एवं विशिष्ट अतिथि बतौर अमर सिंह राष्ट्रीय लोक दल एवं पूर्व समाजवादी पार्टी के मुख्य चेहरेे, चेतन चौहान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री व पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतर खिलाडी, कश्मीर कन्याकुमारी से पधारे शंकराचार्य, शनि मंदिर प्रमुख दात्री महराज बेटी पढाओं बेटी बचाओं थीम के जनक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख वक्ता श्री शर्मा जी, मनोज तिवारी अध्यक्ष बीजेपी  दिल्ली मंडल के आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

यह तो शाश्वत सत्य है, भारत हिन्दु राष्ट्र - सूर्य कांत केलकर

भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी इंजी० सूर्यकान्त केलकर के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में लोक सभा ओ०एस०डी० रघुनंदन शर्मा मंदसौर को एवं प्राख्यात पत्रकार प्रतिष्टित समाज सेवी अनिलधीर भूवनेश्वर को राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में निर्वाचन की घोषणा की। सीधी जिले से इंजी० आर०बी० सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सुशील शर्मा को मंत्री, श्रीमती आशा शुक्ल को कार्य समिति सदस्य बनाये जाने पर सीधी के समस्त कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। अधिवेशन में मनोरंजन सत्र के दौरान सीधी की राखी उपाध्याय, अंशिका शुक्ल ने देश भक्ति से ओत प्रोत  कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खुल कर वाह वाही बटोरी, वहीं अर्पणा मिश्रा, कविता मिश्रा, साधना गुप्त, श्रेया मिश्रा, कविता मिश्रा ने विभिन्न सत्रों में भारत रक्षा मंच के गीत एवं जयघोष से राष्ट्रीय मंच में उर्जा का संचार किया ।

जिले को मिला सर्वश्रेष्ट कार्यकारणी का पुरूस्कार

राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान वर्ष २०१७ में सीधी जिले में लगातार भारत रक्षा मंच की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की आवाज को प्रखर करने एवं समाज हित की समस्याओं के निदान हेतु लगातार प्रयासों को सतत जारी करने एवं वेहतर कार्यो को देखते हुए जिले को सर्वश्रेष्ट कार्यकारणी के पुरूस्कार से नवाजा गया। भारत रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने श्रेष्ट पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि सीधी इकाई के द्वारा सतत हिन्दुत्व की रक्षा हेतु सार्थक प्रयास जारी रहेगें, साथ ही इकाई के समस्त पदाधिकारियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तविक कार्यकर्ता वहीं होता है जो कि अपने अहंकार का त्याग कर देश हित हेतु बिना किसी संकोच के आने वाले हर दायित्व का निर्वहन बखूबी करता है। निश्चित तौर पर स्पष्ट है कि हर एक कार्यकर्ता के दृण संकल्प एवं कर्तव्यनिष्टा के कारण ही राष्ट्रीय स्तर पर सीधी जिले का नाम रोशन हुआ है।

तीन दिवसीय अधिवेशन में विद्वानों द्वारा हिन्दुत्व का पाठ पढाया 

राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान  १८ राज्यों से पहुॅचें हजारों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को हिन्दुत्व की रक्षा एवं भारत के नागरिक के मुख्य कर्तव्य निर्वहन हेतु हिन्दुत्व का पाठ पढाया गया जिसमें खासतौर पर बताया गया कि भारत रक्षा मंच ने है ढाना करनी है इस देश की रक्षा, हिन्दी हिन्दू हिस्तुस्तान यही है हमारी पहचान, सहित विश्व गुरू भारत के अनंत इतिहास के पन्नों को खोलते हुए कई रहस्यों को उजागर किया गया जिसमें बतौर वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख वक्ता श्री शर्मा जी द्वारा बताया गया कि लगभग ७०० वर्षो के मुश्लिम शासकों एवं २०० वर्ष तक अंग्रजों के शासन काल के बाद भी आज तक हिन्दुत्व पूरी तरह से सुरक्षित है जबकि विश्व में कई देश ईसायी, मुशि£म एवं अन्य जाति विशेष के रूप में जाने जाते है किन्तु भारत भूमि की ऐसी अलौकिक महिमा है कि आज भी हम किसी अन्य जाति में परिवर्तित होने की बजाय अपने प्राणों को न्योछावर कर देना ज्यादा श्रेयकर समझते है, जैसा कि इतिहास के पन्नों में कई महान हस्तियों के नाम अकिंत है जो कि हिन्दु धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राणों को हॅसते हॅसते न्योछावर कर दिये।

भव्य प्रदर्शनी एवं हवन 

अधिवेशन स्थल पर वर्ष भर चले देश भर में भारत रक्षा मंच की गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं मान्यताओ पर प्रदर्शनी लगायी गई, जिसका उद्घाटन, दिल्ली के मेयर श्री शर्मा ने किया एवं विश्व की शंति एवं कल्याण हेतु नेपाल से पधारे धर्मगुरू १००८ श्री ने किया जिसमें सैकडो कार्यकर्ताओं द्वारा हवन पूजन किया गया एव विश्व की शंति एवं कल्याण की प्रार्थना की गई।

जिले से यह रहे उपस्थित -

इजी आर बी सिंह,सुरेन्द्र मणि दुबे,सुशील शर्मा, आशा शुक्ला,अभयराज योगी, शिवपूजन मिश्रा, संजीव मिश्रा,विनोद सोनी, 0 जय भारत सिंह,हरीश  अवधिय, कमलेश शुक्ला ,विनोद कुमार सोनी, एच  एल साकेत,प्रीतू सिंह,कंचन शुक्ला,कविता मिश्रा,गौरव सिंह,अभिषेक शर्मा, प्रिया सिंह, साधना गुप्ता, राखी  उपाध्याय,कृष्ण कुमार पाण्डेय,आदित्य मिश्रा , रामकिंकर सिंह, अपर्णा  मिश्रा ,सरोज सिंह ,सुरेश कुमार वर्मा , शिवम शुक्ला, प्रेम लाल सिंह, राज प्रकाश शुक्ला, आंशिका शुक्ला, विवेक कुमार सिंह ,सचिन कुमार सिंह , पाविंद स्नेह सिंह,श्रेया मिश्रा, श्रेयांश मिश्रा ।

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर