चुरहट में भाजपा का धरना प्रदर्शन संपन्न

419 By 7newsindia.in Wed, Dec 6th 2017 / 20:04:49 मध्य प्रदेश     

चुरहट नगर पंचायत में भ्रष्ट नीतियों के विरोध में कल भाजपाइयों ने नेहरू तिराहा में विशाल जन समूह के साथ 11 बजे दिन से 8 बजे शाम तक किया धरना प्रदर्शन।अनुविभागीय अधिकारी व मुख्य नागरपालिका अधिकारी द्वारा धरना स्थल में ही प्रधानमंत्री आवास का पैसा सीधे हितग्राही के खाते में भेजा जायेगा एऔर छूटे पात्र हितग्राहियों के नाम सूची में जो?े जाने की घोषणा की गई शेष मांगों को अतिसीघ्र पूरा किये जाने का आश्वासन दिया गया कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अजय पाण्डेय सदस्य जिला योजना समिति सीधी ने बताया कि चुरहट नण्पण्में अध्यक्ष पूरी तरह से मनमानी पूर्ण कार्य कर रही हैं नगर के विकाश से उनका कोई लेना देना नहीं हैं सिर्फ ठेकेदारों की मदत में लगी हुई हैंए इनके नेतृत्व में घटिया शौचालय निर्माण में लगभग एक सौ पचास लाख रुण्का घोटाला किया गया हैएचुरहट पार्क में इन बीस बर्षो में सौन्दरीयकरण के नाम पर लगभग दो सौ लाख रुण्का घोटाला किया गयाएमुख्यमंन्त्री अधोसंरचना में मिलने राशि को गलत तरीके उपयोग किया गयाएवार्डो में भेदभाव की मानसिकता से कार्य किया जाता हैएदेश और प्रदेश की सरकारें आम जनता के हित के लिए बिभिन्न प्रकार की योजनाये संचालित है लेकिन उन योजनाओं के लाभ से जनता को अध्यक्ष के द्वारा जानबूझ कर बंचित कर दिया जाता है।कार्यक्रम को बीरेंद्र तिवारी मंडल अध्यक्ष रामपुर नैकिनएअशोक पटेल महामंत्री चुरहटएविजयशंकर शुक्ला महामंत्री रामपुर नैकिनए अनुसुइया सोनी जिला सह संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठएगंगा पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चाएसत्यनारायण पाण्डेयएअर्जुन नामदेवएनीरज पाण्डेय जिला मंत्री युवा मोर्चाएप्रदीप पाण्डेय युवा मोर्चएअमनराज त्रिपाठीएजय लाल विष्वकर्माएरमेश पाण्डेयएराजबहोर बंसल ने संबोधित किया सभी ने नण्पंण्चुरहट में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में बताया और भाण्जण्पाण्सरकार की उपलब्धियां गिनाई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरुषोत्तमदास गुप्ता एल्डरमैनएअंगद कुशवाहा पूर्व पार्षदएरामदास वर्माएदिलराज सिंहएशिवलाल साकेत जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चाएअमृत लाल पटेलएरामचंद्र पटेलएअशोक सोनीएअखिलेश सोनीएसुदामा गुप्ताएलाल बहादुर सिंह एडवोकेटएबाबूलाल केवटएलखन केवटएमनोज कोलएरामकृष्ण पटेल प?खुरीएदीपक पाण्डेयएराजकुमार साकेतएरामकृष्ण साकेतएरामजी कोलएयज्ञश्रण कोलएसुरेश रावतएलालजी पाण्डेयएअशोक पालए जगदीश कुशवाहाएसेक?ो महिलाएं व भारी तादात में जनता उपस्थित थी।

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर