माटा पंचायत में हुये घोटाले की जॉच के लिये ग्रामीण पहुॅचे भोपाल

539 By 7newsindia.in Thu, Dec 7th 2017 / 20:42:30 मध्य प्रदेश     

सीधी: ग्राम पंचायत माटा जनपद पंचायत सीधी जिला सीधी म0प्र0 के अंतर्गत सैकडों मजदूरों की मजदूरी लगभग तीन सालों से ना मिलने पर सभी मजदूर सरपंच भोला सिंह गोंड, सचिव ओमप्रकाश मिश्रा, रोजगार सहायक जयप्रकाश गुप्ता, परियोजना अधिकारी (वॉटरशेड) योगेन्द्र गौतम एवं जनपद पंचायत सीधी सी0ई0ओं0 हलधर मिश्रा के विरूद्ध म0प्र0 के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, सामाजिक न्याय विभाग म0प्र0 शासन, म0प्र0 लोकायुक्त, म0प्र0 विधानसभा अध्यक्ष, म0प्र0 विधानसभा नेता प्रतिपक्ष, एवं आयुक्त रीवा संभाग रीवा, जिला कलेक्टर सीधी के समक्ष कार्यवाही हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत माटा मजदूरों द्वारा तीन वर्षो से लंबित मजदूरी का भुगतान, ग्राम पंचायत माटा का लोकायुक्त जांच ग्राम पंचायत माटा में हुये घोटाले की जांच एवं सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सचिव, परियोजना अधिकारी (वॉटरशेड) एवं जनपद पंचायत सीधी सी0ई0ओं0 को जांच पूर्ण तक निलबंन हेतु गुहार लगाई हैं।  ग्राम पंचायत माटा में काम किये हुये मजदूरों का खाता एडीबी, एसबीआई चुरहट में खाता खुला है। जो कि माटा पंचायत चुरहट से लगभग 35 किमी दूर है। जिसकी जानकारी ग्राम मजदूरों कों नही है। कि हमारा खाता एडीबी, एसबीआई बैंक चुरहट में संचालित है। जिसकी जांच हेतु ग्राम मजदूर अपनी गुहार म0प्र0 मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।

म0प्र0 मुख्यमंत्री द्वारा अश्वासन मिला कि 15 दिवस के अन्दर समस्त जांच एवं उपयुक्त कार्यवाही हों जायेगी तथा टी0टी0नगर भोपाल एस0डी0एम0 एवं म0प्र0 नगर भोपाल एस0डी0एम0 के माध्यम से ज्ञापन ग्रामीणों द्वारा सौंपा गया। उक्त समय में इंटीलिजेंस भोपाल की उपस्थिति रही। 

 

विभिन्न निर्माण कार्यो के नाम पर फजीवाडा, मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी

 

ए0सी0एस0 ग्रामीण विकास विभाग म0प्र0 शासन इकबाल सिंह बैस के समक्ष प्रस्तुत आवेदन पर कहा गया कि मै यहां से आदेश पत्र जिला कलेक्टर को उपयुक्त कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दंूगा।

लोकायुक्त भोपाल द्वारा भी अश्वासन प्रदान किया गया उपयुक्त कार्यवाही की जायेगी।

ग्राम मजदूरों द्वारा नेता प्रतिपक्ष अवास भोपाल सी-19 में ज्ञापन सौंपा गया नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की अनुपस्थित में उनके सचिव को ज्ञापन सौंपा गया।

आयुक्त रीवा संभाग रीवा के समक्ष प्रस्तुत आवेदन पर उक्त समय पर ही आयुक्त रीवा द्वारा जिला कलेक्टर सीधी एवं जिला पंचायत सी0ई0ओ0 को जांच कमेटी का गठन एवं दण्डात्मक कार्यवाही हेतु आदेश कर दिया गया हैै।

कलेक्टर सीधी को भोपाल से लौटने के बाद ग्राम पंचायत माटा के मजदूर ज्ञापन सौंपने पहुंचे जिला कलेक्टर के अनुपस्थित में अपर कलेक्टर सीधी के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया उक्त विषय में अपर कलेक्टर सीधी द्वारा उपयुक्त कार्यवाही एवं जांच कमेटी गठन हेतु कहा गया।

ग्राम पंचायत माटा के मजदूर मानसरोवर भोपाल से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च शांति पूर्ण ढंग से किया। ग्राम पंचायत माटा के मजदूरों को म0प्र0 मुख्यमंत्री, ए0सी0एस0 ग्रामीण विकास विभाग भोपाल, लोकायुक्त भोपाल, नेताप्रतिपक्ष विधानसभा भोपाल एवं आयुक्त रीवा संभाग रीवा के आदेश व अश्वासन से वापस अपने ग्राम माटा में  आ गये है। ग्राम पंचायत माटा के मजदूरों में असंतोष व्यक्त होने के कारण लोकायुक्त जांच हेेतु  मुख्यमंत्री के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने हेतु भोपाल जाना पडा।

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर