कमला कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान

498 By 7newsindia.in Thu, Dec 7th 2017 / 20:43:36 मध्य प्रदेश     

सीधी। एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में गुरुवार को कमला कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक व जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने भी सहयोग प्रदान किया। शिविर में महाविद्यालय की छात्र.छात्राओंए प्राध्यापकों तथा बैंककर्मियों ने जरूरतमंदों के लिए अपना रक्त दान किया। इस दौरान छात्रों को प्रोजेक्टर के जरिये रक्तदान को लेकर मोटिवेशनल वीडियोस दिखाया गया।

 

कमला कॉलेज में यह रक्तदान शिविर सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3ण्30 बजे तक आयोजित किया गया था। शिविर में छात्र.छात्राओं ने ब?ी संख्या में रक्तदान कर जरूरतमंदों की सेवा के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। सीधी एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैंनेजर धीरेसे पान्डेय ने बताया कि शिविर का प्रमुख उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाना थाए जो आपात समय में अपने परिजनों के लिए खून की तलाश में भटकने मजबूर हो जाते हैं। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के मैंनेजर अरुण ओझा ने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मानव की सेवा सही मायने में तभी हो सकती है जब हम अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें। रक्त का निर्माण प्राकृतिक तरीके से होता है। इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इस मौके पर संस्था के प्रशासनिक अधिकारी एच एस पान्डेयए प्राचार्य कमला कॉलेज सुनीता सक्सेनाए एचडीएफसी बैंक से ब्रांच मैनेजर धीरेस पान्डेय व मिगेन्द्र सिंहए जिला अस्पताल से ब्लड बैंक प्रभारी डॉण् रूपेश वर्माए वरिष्ठ लैब टेक्निशियन ओमकार सिंह व राम जी उरमलियाए नर्स मनोरमा द्विवेदी व प्रियंका झरिया ने सहयोग प्रदान किया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर