भारत रक्षा मंच ने कन्या महाविद्यालय का नाम परिवर्तित कर वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई कन्या महाविद्यालय किये जाने की मांग

464 By 7newsindia.in Tue, Dec 12th 2017 / 18:25:14 मध्य प्रदेश     

सीधी। शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी का नाम संशोधन कर वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई कन्या महाविद्यालय किये जाने की मांग को लेकर आज भारत रक्षा मंच जिला इकाई सीधी द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईं.आरबी सिंह, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य आशा शुक्ला, जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष हरीश अवधिया, सुरेश कुमार, विनय कुमार गुप्ता, अभयराज योगी, राजप्रकाश शुक्ला आदि उपस्थित रहे। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि जिला मु यालय में स्थिति एक मात्र शासकीय कन्या महाविद्यालय के नाम को संशोधित कर राष्ट्र के लिये आपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली वीरता की मिशाल महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किया जाये, जिससे महाविद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं में देश के प्रति प्रेम और आस्था की भावना प्रबल हो सके। वैसे भी शैक्षणिक संस्थाओं का नामकरण देश के लिये सर्वस्व बलिदान करने वाले लोगों के  नाम पर करने से हम आने वाली पीढ़ी के मन से श्रद्वा और समर्पण का वृक्षा उगाने  में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। अत: जल्द से जल्द कन्या महाविद्यालय के नाम का  संसोधन कर महारानी लक्ष्मी बाई के नाम पर कालेज का नामकरण कर कालेज की नाम पट्टिका में दर्ज कराया जाये। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर