एमजेआईएस में घमासान,सिंधिया को अध्यक्ष पद से हटाया

430 By 7newsindia.in Fri, Dec 15th 2017 / 15:34:51 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर /सर्वेश त्यागी
महाराजा जीवाजीराव सिंधिया एजुकेशन सोसायटी अध्यक्ष पद से गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को हटा दिया गया है। उनकी जगह पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा को अध्यक्ष और डाॅ. पदम जैन को सचिव बनाया गया है।

यहां बता दें कि गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा के बीच वर्चस्व की जंग जारी है। गत रोज विदिशा में अपने आवास पर पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा ने एमजेईएस की बैठक बुलाकर सांसद सिंधिया को अध्यक्ष पद से हटा दिया। उनकी जगह वह खुद अध्यक्ष और डाॅ. पदम जैन को सचिव बना दिया। इससे पहले सिंधिया ने दिल्ली में बैठक लेकर एसएटीआई को संचालित करने वाली एमजेईएस के सचिव पद से पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा को बेदखल कर दिया था। जिसके बाद आनन फानन में शर्मा ने सिंधिया के बैठक बुलाने के अधिकार पर सवाल उठाकर खुद ही अपने आवास पर बैठक लेकर सिंधिया को अध्यक्ष पद से हटा दिया। एसएटीआई में वर्चस्व को लेकर पिछले 11 माह से दोनों में टकराव तेज हुआ है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर